CG Politics: ‘नक्सली और सरकार के बीच हुई क्या डील?’… PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए बड़े सवाल, कहा- कहीं झीरम-2 करने का इरादा तो नहीं?
CG Politics: 'नक्सली और सरकार के बीच हुई क्या डील?'... PCC चीफ दीपक बैज ने उठाए बड़े सवाल, कहा- कहीं झीरम-2 करने का इरादा तो नहीं?
CG Politics/Image Source: IBC24
- नक्सलवाद पर PCC चीफ दीपक बैज का बयान
- कहीं झीराम 2 करने का इरादा तो नहीं- दीपक बैज
- नक्सली और सरकार के बीच क्या डिल हुआ है- दीपक बैज
रायपुर: CG Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और PCC चीफ दीपक बैज ने नक्सलवाद को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के हालिया बयान पर कड़ा सवाल उठाया है। बैज ने पूछा कि नक्सलियों के सरेंडर के दौरान सरकार और नक्सलियों के बीच क्या गोपनीय वार्ता हुई और क्या किसी तरह का डील हुआ? उन्होंने यह भी सवाल किया कि CM और DCM सरेंडर करवाने क्यों एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे चर्चा करते रहे और सरेंडर स्थल क्यों नहीं गए।
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वापिस आ गई जबकि रुपेश उर्फ अभय नक्सली को मीडिया के सामने पेश क्यों नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उसके बाद नक्सल ऑपरेशन पूरी तरह से प्रदेश में बंद हो गया। गृहमंत्री की वीडियो कॉल में CM को भी जानकारी नहीं थी।
CG Politics: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नक्सलवाद को लेकर मंच से बयान दिया था जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा। कांग्रेस के तंज पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा था कि प्रधानमंत्री की बातें कांग्रेस की समझ में नहीं आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली 5 साल की कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों को पाला-पोसा। साव ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ हमारा देश 2026 में नक्सल मुक्त होने वाला है।

Facebook



