रायपुर: एक और संविदा कर्मचारी बेहोश, कराया गया अस्पताल में भर्ती, बिगड़ते हालात के बीच जारी हैं मांग..

रायपुर: एक और संविदा कर्मचारी बेहोश, कराया गया अस्पताल में भर्ती, बिगड़ते हालात के बीच जारी हैं मांग..

CG Samvida karmchari Behosh

Modified Date: July 21, 2023 / 05:14 pm IST
Published Date: July 21, 2023 5:06 pm IST

रायपुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे एक और संविदा कर्मचारी की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। (CG Samvida karmchari Behosh) बताया जा रहा हैं कि उसके पिछले दो दिनों से कुछ खाया पिया नहीं था जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ी।

अनशन पर बैठा संविदा कर्मचारी हुआ बेहोश, नियमितीकरण की मांग को लेकर 48 घंटे से नहीं ग्रहण किया अन्न-जल

CG samvida Karmachari Unconscious

एक और भी हुआ था बेहोश

 ⁠

छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई गंभीर विचार नहीं किया है। वहीं, सरकार की अनदेखी को देखते हुए संविदा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आमरण अनशन पर बैठा एक संविदा कर्मचारी बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि बेहोश कर्मचारी 48 घंटे अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठा था। फिलहाल बेहोश कर्मचारी को उपचार के लिए अभनपुर अस्पताल ले जाया गया है, ​जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने भरे मंच से कमलनाथ से किया आग्रह, कहा- सीएम बनने के बाद जरूर करें ये काम

वहीं, संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नए तरीके से विरोध का ऐलान कर उनके माथे पर शिकन ला दी हैं। संविदा कर्मचारी अब अर्धनग्न प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैें। (CG Samvida karmchari Behosh) बताया जा रहा है कि नियमित किये जाने की मांग पर अड़े संविदा कर्मी पुरुष कल जहां अर्धनग्न होकर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे, तो वही महिलाएं नंगे पाँव उनके साथ कदमताल करेंगी।

बता दें कि हाल में सरकार ने प्रदेश के नियमित और अनियमित कर्मचारियों को सौगात दी है। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की है तो वहीं दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों के वेतन में सीधे 27 प्रतिशत की वृद्धि की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown