sabhi samvida karmchari honge niyamit?
रायपुर: CG samvida Karmachari Unconscious छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों को लेकर कोई गंभीर विचार नहीं किया है। वहीं, सरकार की अनदेखी को देखते हुए संविदा कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आमरण अनशन पर बैठा एक संविदा कर्मचारी बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि बेहोश कर्मचारी 48 घंटे अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठा था। फिलहाल बेहोश कर्मचारी को उपचार के लिए अभनपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
Read More: इन राशि वालों के शुरू हो रहे अच्छे दिन, धनधान्य में होगी वृद्धि, जीवन में मिलेगा हर सुख
CG samvida Karmachari Unconscious वहीं, संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नए तरीके से विरोध का ऐलान कर उनके माथे पर शिकन ला दी हैं। संविदा कर्मचारी अब अर्धनग्न प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैें। बताया जा रहा है कि नियमित किये जाने की मांग पर अड़े संविदा कर्मी पुरुष कल जहां अर्धनग्न होकर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे, तो वही महिलाएं नंगे पाँव उनके साथ कदमताल करेंगी।
CG samvida Karmachari Unconscious बता दें कि हाल में सरकार ने प्रदेश के नियमित और अनियमित कर्मचारियों को सौगात दी है। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की है तो वहीं दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों के वेतन में सीधे 27 प्रतिशत की वृद्धि की है।