CG Samvida Karmchari News: संविदा कर्मियों का संकट बरकरार.. इन जिलों के कर्मचारी भटक रहे हड़ताली मियाद के वेतन के लिए

इन संविदा स्वास्थ कर्मचारियों की एक और मुश्किल भी हैं। हड़ताल के बाद सरकार ने उनके वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, लेकिन वो भी अब तक नहीं मिला है।

CG Samvida Karmchari News: संविदा कर्मियों का संकट बरकरार.. इन जिलों के कर्मचारी भटक रहे हड़ताली मियाद के वेतन के लिए

Govt Fire to Samvida Employees

Modified Date: November 24, 2023 / 08:13 pm IST
Published Date: November 24, 2023 8:13 pm IST

रायपुर: नियमितिकरण की मांग को लेकर 3 जुलाई से 2 अगस्त तक हड़ताल करने वाले प्रदेश के संविदा स्वास्थ कर्मचारी इन दिनों मुश्किल में हैं। क्योंकि, जीएडी के आदेश के बावजूद इन्हें अब तक हड़ताल अवधि का वेतन नहीं मिला है। प्रदेश के करीब 15 जिलों के सीएमएचओ ने वेतन जारी करने की बजाए एनएचएम विभाग के एमडी को पत्र लिख दिया है कि इन्हें वेतन दिया जाए या नहीं और इस पत्र के जवाब में एनएचएम विभाग की ओर से ना तो जवाब दिया गया है, और न ही इनकार किया गया है।

Terror Attack In Kashmir: अब रिटायर्ड आतंकी भी हमले में शामिल.. सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

उधर, प्रदेश के करीब आधे जिलों के सीएमएचओ जीएडी के आदेश को मानते हुए हड़ताल अवधि के वेतन को जारी कर दिया है। जिन जिलों में हड़ताल अवधि का वेतन जारी नहीं हुआ है, उसमें रायपुर जिला भी शामिल हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी ने जीएडी के आदेश को ताक पर रख कर वेतन रोक रखा है। जबकि, इससे पहले भी संविदा स्वास्थ कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, और उनके आंदोलन काल को शून्य घोषित करते हुए वेतन देने का आदेश जारी हुआ था। तब जीएडी के आदेश पर ही वेतन जारी हो गया था। लेकिन इस बार सीएमएचओ कार्यालय ने अडंगा लगा दिया है।

 ⁠

Kota PM Modi Rally: 95 साल के RSS कार्यकर्ता को सभा में देख भावुक हुए PM मोदी.. कहा ‘आप ही हमारी पूँजी है”

इसके अलावा, इन संविदा स्वास्थ कर्मचारियों की एक और मुश्किल भी हैं। हड़ताल के बाद सरकार ने उनके वेतन में 27 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, लेकिन वो भी अब तक नहीं मिला है। आचार संहिता का हवाला देकर उसे भी लटका दिया गया है। जबकि इन कर्मचारियों का कहना है कि आचार संहिता में ही दूसरे विभाग के कर्मचारियों को कई तरह के लाभ दिए गए हैं। फिर ये भेदभाव संविदा स्वास्थ कर्मचारियों के साथ ही क्यों हो रहा है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown