CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन, हंगामेदार रहेगा प्रश्नकाल, ये तीन बड़े आशासकीय संकल्प किए जाएंगे प्रस्तुत

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन...CG Vidhan Sabha Budget Session: Today is the 9th day of the budget session of Chhattisgarh

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 08:26 AM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 08:26 AM IST

CG Vidhan Sabha Budget Session | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन,
  • प्रश्नकाल के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना ,
  • सदन में तीन बड़े आशासकीय संकल्प किए जाएंगे प्रस्तुत,

रायपुर : CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई जारी है।छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज नौवां दिन है, जहां प्रश्नकाल के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। विपक्षी दलों के वरिष्ठ विधायक सरकार से तीखे सवाल पूछ सकते हैं। प्रश्नकाल में विधायक धर्मजीत सिंह, विक्रम मांडवी, अजय चंद्राकर और भूपेश बघेल जैसे वरिष्ठ नेता मंत्रियों से जवाब तलब करेंगे। विजय शर्मा और श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा होगी।

Read More : CG Ki Baat: ‘जासूसी’, टेपिंग, चुनाव..रार..डिप्टी CM का पलटवार..क्या वाकई हार के बाद नए बहाने तलाश रही है कांग्रेस ?

CG Vidhan Sabha Budget Session: ध्यानाकर्षण काल में कुल 56 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं। ओपन स्कूल और धान उठाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल-जवाब होंगे। साथ ही कई विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखे जाएंगे। मंत्री अरुण साव के विभाग पर बजट चर्चा पूरी होगी जिसके बाद मंत्री केदार कश्यप के विभागों पर बजट चर्चा की शुरुआत होगी।

Read More : Mahakumbh Sailor Earn 30 Crore: क्या वाकई महाकुंभ में नाविक ने कमाए 30 करोड़ रुपये?.. अखिलेश ने पूछा, ‘कितना मिला सरकार को जीएसटी?’

CG Vidhan Sabha Budget Session: आज सदन में तीन अहम आशासकीय संकल्प प्रस्तुत किए जाएंगे जिसमे हेलमेट अनिवार्य करने को लेकर संकल्प पेश होगा। वहीं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में नवोदय विद्यालय खोलने की मांग रखी जाएगी। साथ ही प्रवासी श्रमिक नीति 2005 को लागू करने के लिए संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा। जिसको देखते हुए ये कहा जा रहा हैं की आज का दिन महत्वपूर्ण बहसों और तीखी चर्चाओं से भरा रहने की उम्मीद है, जिससे कई बड़े मुद्दों पर सरकार को जवाब देना पड़ सकता है।

"छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र" का मुख्य उद्देश्य क्या है?

बजट सत्र में राज्य की वित्तीय स्थिति, सरकारी योजनाओं और विभागीय खर्चों पर चर्चा की जाती है।

"प्रश्नकाल" में क्या होता है?

प्रश्नकाल में विधायक सरकार से जनता से जुड़े सवाल पूछते हैं और मंत्री उनका उत्तर देते हैं।

"ध्यानाकर्षण प्रस्ताव" क्या होता है?

यह एक संसदीय प्रक्रिया है जिसमें किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाता है और जवाब मांगा जाता है।

"बजट चर्चा" का क्या महत्व है?

बजट चर्चा में राज्य के विभिन्न विभागों के लिए आवंटित धनराशि, खर्च और नीतियों पर विस्तार से बहस की जाती है।

क्या "हेलमेट अनिवार्य करने" का संकल्प पारित होने के बाद तुरंत लागू हो जाएगा?

संकल्प पारित होने के बाद सरकार इस पर विचार कर निर्णय लेगी और आवश्यक नियम बनाए जाएंगे।