CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट! इन 30 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, कई इलाकों में आंधी, बिजली गिरने और बाढ़ का खतरा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट! इन 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट! इन 30 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, कई इलाकों में आंधी, बिजली गिरने और बाढ़ का खतरा

CG Weather Update/Image Source: IBC24

Modified Date: October 9, 2025 / 09:15 am IST
Published Date: October 9, 2025 9:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • 30 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
  • रायपुर और रायगढ़ समेत 30 जिलों में अलर्ट
  • बाढ़ का खतरा मंडराने लगा

रायपुर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर, रायगढ़ और राज्य के कई जिलों में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए प्रदेश के 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। लोगों को इन प्राकृतिक घटनाओं से होने वाले संभावित खतरों से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिससे बाढ़ की संभावना बनी हुई है। इसलिए संबंधित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने की सलाह दी गई है। सरगुजा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।

CG Weather Update: अधिकारियों ने वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है ताकि दुर्घटना की आशंका कम हो सके। किसानों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कृषि विशेषज्ञों ने कहा है कि खुले खेतों में लगी फसलों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। कटाई और सिंचाई जैसे कृषि कार्य तब तक स्थगित रखें जब तक मौसम स्थिर न हो जाए ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।