CGBUDGET2025: छत्तीसगढ़ बजट 2025 को लेकर व्यापारियों की सरकार से है बड़ी उम्मीदें, जानिए क्या होने वाला हैं खास
छत्तीसगढ़ बजट 2025 को लेकर व्यापारियों की सरकार से है बड़ी उम्मीदें...CGBUDGET2025: Traders have high expectations from the government
CGBUDGET2025 | Image Source | IBC24
- छत्तीसगढ़ बजट 2025 आज होगा पेश,
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में करेंगे पेश,
- बजट 2025 को लेकर व्यापारियों की सरकार से है बड़ी उम्मीदें,
रायपुर : CGBUDGET2025: छत्तीसगढ़ में आज बजट पेश होने जा रहा है जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का यह दूसरा आम बजट है, जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे विधानसभा में पेश करेंगे। इस बजट को लेकर व्यापारी वर्ग की खास उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री ने कहा है कि यह बजट 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता हैं।
CGBUDGET2025: इस बार के बजट में व्यापारिक क्षेत्र के लिए कई रियायतें और योजनाएं लाई जा सकती हैं। सरकार व्यापार को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल इंडिया के तहत नए पोर्टल्स, व्यापार अनुदान, और कर में कुछ राहत की घोषणा कर सकती है। हालाकिं बजट को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी को कई अहम सुझाव दिए हैं। छत्तीसगढ़ के अपेक्षाएं कि राज्य में होलसेल कॉरिडोर विकसित किया जाए जिससे थोक व्यापार को बढ़ावा मिले और व्यापार सुगमता में वृद्धि हो। छोटे व्यापारियों के लिए बीमा योजना लागू की जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
Read More : Teacher Ki Pitai Ka Video: शिक्षक को सहकर्मी शिक्षिका और उसके परिजनों ने चप्पल से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
CGBUDGET2025: रायपुर को वास्तविक रूप में स्मार्ट सिटी बनाया जाए। स्मार्ट सिटी योजना के तहत अभी केवल दफ्तर खोले गए हैं, लेकिन जमीन पर इसका प्रभाव नहीं दिखता। राजधानी में कई छोटे-छोटे बाजार हैं, जिन्हें व्यवस्थित करने की जरूरत है। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर होगी और व्यापारिक गतिविधियां सुगमता से संचालित हो सकेंगी। व्यापारिक हब में पानी, सड़क, लाइट और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहतर की जाएं। कई स्थानों पर यूजर चार्ज की राशि प्रॉपर्टी टैक्स के समकक्ष हो चुकी है। इसे तार्किक रूप से व्यवस्थित किया जाना चाहिए।

Facebook



