Pradeep Mishra’s Katha in Naya Raipur: पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचने वाले सावधान.. भक्तों को बनाया जा रहा निशाना, 5 महिला समेत 6 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
Chain snatching in Pradeep Mishra Katha Naya Raipur पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचने वाले सावधान.. भक्तों को बनाया जा रहा निशाना
Chain snatching in Pradeep Mishra Katha Naya Raipur
Chain snatching in Pradeep Mishra Katha: रायपुर। गत 13 अगस्त नया रायपुर के राखी थाना इलाके के गनौद-खरखराडीह में आयोजित हो रहे कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कार्यक्रम में किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर 03 अलग – अलग महिला श्रद्धालुओं के गले में पहने सोने की चैन को चोरी कर लिया गया था। इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। जिक्से बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी।
90 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन चार राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, जमकर पैसे बटोरेंगे जातक
Pradeep Mishra Katha Naya Raipur CG
होटल लॉज की तलाशी
टीम के सदस्यों द्वारा वाहनों सहित होटल, लॉज एवं ढ़ाबों की भी चेकिंग की जाकर अज्ञात आरोपी की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्य थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित वेलकम होटल को चेक कर रहे थे, कि होटल में उ.प्र. के कुछ व्यक्ति रूके थे, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे, जिनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में 03 नग सोने का चैन रखा होना पाया गया।

Chain snatching in Pradeep Mishra Katha: चैन के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर टीम के सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, कि कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्तियों द्वारा ग्राम गनौद/खरखराडीह में आयोजित कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में अलग – अलग 03 महिलाओं के गले से सोने की चैन को चोरी करना बताया गया। जिस पर व्यक्तियों के कब्जे से 03 नग सोने की चैन बरामद कर थाना राखी में कार्यवाही किया जा रहा है ।

ये हैं सभी आरोपी
- 01. अरविंद कुमार पिता राम नवल (24) निवासी – महूल सहराना, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.)
- 02. पूजा देवी (35) निवासी – बलुवा मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ (उ०प्र०)
- 03. सुनीता देवी (20) वर्ष निवासी – पिपरिया, जिला आजमगढ (उ०प्र०)
- 04. सपना देवी (30) निवासी – साकिनान बलूवा, जिला आजमगढ (उ.प्र.)
- 05. आशादेवी (58) निवासी – बलूवा, जिला आजमगढ (उ.प्र.)
- 06. कौशिल्या देवी (58) निवासी – महूवार, जिला मउ (उ.प्र.)

Facebook



