Reported By: Tehseen Zaidi
,Chakubaji In Raipur | Image Source | IBC24
रायपुर: Chakubaji In Raipur: छत्तीसगढ़ की रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र स्थित मोवा के अमन नगर में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ही युवती से प्रेम करने की रंजिश के चलते यह हमला हुआ। आरोपी पवन बघेल ने फरजान नामक युवक पर चाकू से हमला किया।
Chakubaji In Raipur: जानकारी के अनुसार वारदात के तुरंत बाद आरोपी पवन बघेल मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग के कारण दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद हमला हुआ।
Read More : Aaj Ka Rashifal: बरसेगी शनिदेव की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात, जानिए आज का राशिफल
Chakubaji In Raipur: पंडरी थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस घटना से एक बार फिर राजधानी में दहशत का माहौल हैं और व्यक्तिगत रंजिशें गंभीर अपराधों का कारण बन सकती हैं। पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।