chhattisgarh express canceled

कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आधे रास्ते पर कैंसिल, निजामुद्दीन भी रद्द, भू-स्खलन की वजह से रेलवे का फैसला

Edited By :   Modified Date:  July 11, 2023 / 03:22 PM IST, Published Date : July 11, 2023/3:22 pm IST

रायपुर : कोरबा से अमृतसर के बीच चलने वाली छत्तीसगर्ह एक्सप्रेस को एकाएक रद्द कर दिया गया है. यहाँ फैसला उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और भू-स्खलन के चलते लिया गया है. (chhattisgarh express canceled) इसी तरह निजामुद्दीन एक्सप्रेसस को भी कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे के इस फैसले से भारी आक्रोश है. ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी टीटी ने मैसेज के माध्यंम से यात्रियों को दी है. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कल सुबह रवाना हुई थी.

बता दे कि उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश का दौरा जारी है. (chhattisgarh express canceled) भारी बारिश के चलते इन राज्यों जनजीवन अस्तव्यस्त है.