Gajanand Online Satta App News: छत्तीसगढ़ में महादेव के बाद अब गजानंद सट्टा एप्प की एंट्री.. सटोरिया हर्ष पंजवानी हिरासत में..

पुलिस जांच में पता चला कि हर्ष पंजवानी अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में गजानंद ऐप का सेटअप तैयार करता था और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाता था।

Gajanand Online Satta App News: छत्तीसगढ़ में महादेव के बाद अब गजानंद सट्टा एप्प की एंट्री.. सटोरिया हर्ष पंजवानी हिरासत में..

Chhattisgarh Gajanand Online Satta App News || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 3, 2025 / 06:39 pm IST
Published Date: April 3, 2025 6:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गजानंद ऐप से ऑनलाइन सट्टा संचालित, आरोपी हर्ष पंजवानी गिरफ्तार।
  • आईपीएल मैचों पर सट्टा, बैंक खातों से लेन-देन होता था।
  • क्राइम ब्रांच ने 4 मोबाइल, ₹60,000 नकद और दस्तावेज जब्त किए।

Chhattisgarh Gajanand Online Satta App News: रायपुर: प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बाद अब एक और ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘गजानंद’ का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गजानंद ऐप के जरिए सट्टा चलाने वाले हर्ष पंजवानी नाम के सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: भारी भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब ट्रंप ने सेक्स करने पर भी लगा दिया प्रतिबंध! कहा- ऐसी युवतियों से संबंध नहीं बना सकते कर्मचारी

आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था आरोपी

पुलिस जांच में पता चला कि हर्ष पंजवानी अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में गजानंद ऐप का सेटअप तैयार करता था और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाता था। इसी तरह सट्टे की कमाई का लेन-देन विभिन्न बैंकों के पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड और चेकबुक के जरिए किया जाता था।

 ⁠

Read Also: HC on MPPSC Main Exam: MPPSC मुख्य परीक्षा-2025 को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस चीज के लिए 15 अप्रैल तक का समय 

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा

Chhattisgarh Gajanand Online Satta App News: क्राइम ब्रांच और थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 मोबाइल फोन (सट्टा संचालन में इस्तेमाल), ₹60,000 नगद, बैंकों के चेकबुक, पासबुक और ए.टी.एम. कार्ड और सट्टे की रकम का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किया है। इस खुलासे और गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गजानंद ऐप से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown