B.Ed Assistant Teachers Job Update: B.Ed सहायक शिक्षकों पर स्कूल शिक्षा विभाग का फैसला.. D.Ed अभ्यर्थियों को नौकरी देने DPI को किया निर्देशित

आंदोलनकारियों ने रायपुर में सामूहिक मुंडन किया था और फिर पानी में डूबकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान ठंड के प्रभाव से चार बी.Ed सहायक शिक्षकों की तबियत खराब हो गई थी।

B.Ed Assistant Teachers Job Update: B.Ed सहायक शिक्षकों पर स्कूल शिक्षा विभाग का फैसला.. D.Ed अभ्यर्थियों को नौकरी देने DPI को किया निर्देशित

B.Ed Assistant Teachers Job Update | IBC24 News File

Modified Date: December 30, 2024 / 09:02 pm IST
Published Date: December 30, 2024 8:12 pm IST

Chhattisgarh govt latest order on B.Ed Assistant Teachers: रायपुर: बी.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने DPI (जन शिक्षा विभाग) को निर्देश दिया है कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार D.Ed अभ्यर्थियों को यह नौकरी प्रदान की जाए।

Read More: IAS Promotion & Posting News: प्रदेश के 54 IAS अफसरों का प्रमोशन.. बनाये गये प्रमुख और एडिशनल सेक्रेटरी, फिलहाल ट्रांसफर-पोस्टिंग नही

दूसरी ओर, बी.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन रायपुर में पूरी तरह से उफान पर है। शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने सामूहिक मुंडन किया था, और इसके बाद वे लगातार चार दिनों से पानी में डूबकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। इस दौरान ठंड के प्रभाव से चार बी.Ed सहायक शिक्षकों की तबियत भी खराब हो गई थी।

 ⁠

B.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन और प्रशासन की प्रतिक्रिया:

Chhattisgarh govt latest order on B.Ed Assistant Teachers: जैसे ही इस आंदोलन की खबर स्थानीय प्रशासन को मिली, वे बी.Ed सहायक शिक्षकों से बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे। हालांकि, यह वार्ता पूरी तरह से बेनतीजा रही। बी.Ed सहायक शिक्षक किसी बड़े जनप्रतिनिधि को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

इस नए आदेश के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि बी.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन और भी तीव्र हो सकता है और यह लंबी अवधि तक जारी रह सकता है।

Read Also: IBC24 Surguja Samvad: सरगुजा बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां टूरिस्ट नहीं आते क्यों? डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताई क्या है वजह


 

बी.Ed सहायक शिक्षकों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का नया आदेश क्या है?

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद D.Ed अभ्यर्थियों को बी.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी प्रदान करने का निर्णय लिया है। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने DPI (जन शिक्षा विभाग) को इस आदेश के तहत निर्देश दिए हैं।

बी.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन क्यों हो रहा है?

बी.Ed सहायक शिक्षक अपनी नियुक्तियों को लेकर विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि D.Ed अभ्यर्थियों को उनकी नौकरी दी जाएगी। आंदोलनकारियों ने अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया है।

बी.Ed सहायक शिक्षकों के आंदोलन के दौरान क्या घटनाएं घटीं?

आंदोलनकारियों ने रायपुर में सामूहिक मुंडन किया था और फिर पानी में डूबकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान ठंड के प्रभाव से चार बी.Ed सहायक शिक्षकों की तबियत खराब हो गई थी।

क्या प्रशासन ने बी.Ed सहायक शिक्षकों से बातचीत की?

हां, जब प्रशासन को आंदोलन की जानकारी मिली, तो उन्होंने बी.Ed सहायक शिक्षकों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। शिक्षक किसी बड़े जनप्रतिनिधि को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

क्या इस नए आदेश के बाद बी.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन और तेज हो सकता है?

हां, इस नए आदेश के बाद बी.Ed सहायक शिक्षकों का आंदोलन और तीव्र हो सकता है, और संभावना है कि यह आंदोलन लंबी अवधि तक जारी रहे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown