Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह आयकर विभाग की छापेमारी, इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, प्रदेशभर में मचा हड़कंप

Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह आयकर विभाग की छापेमारी, इन बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, प्रदेशभर में मचा हड़कंप

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 10:23 AM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 10:25 AM IST

Chhattisgarh IT Raid/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लोहा कारोबारियों पर IT की दबिश,
  • घर, ऑफिस और प्लांट पर हुई छापेमारी,
  • अरविंद और अमर अग्रवाल सहित कई ठिकानों पर छापे,

रायपुर: Chhattisgarh IT Raid: रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने आज लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने दो से तीन प्रमुख कारोबारियों के घर, ऑफिस और औद्योगिक प्लांट में एक साथ दबिश दी है।

लोहा कारोबारियों के यहां IT का छापा (Raipur income tax raid)

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की। दोनों कारोबारियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी आय के स्रोतों को छिपाने और कर चोरी करने के लिए कुछ संदिग्ध लेन-देन किए हैं।

Chhattisgarh IT Raid: आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों, कार्यालयों और प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है। इसके अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है जिससे यह मामला और भी बड़ा प्रतीत हो रहा है।

यह भी पढ़ें

आयकर विभाग ने रायपुर में किस कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की?

आयकर विभाग ने रायपुर में ओम स्पंज के मालिक अरविंद और अमर अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों कारोबारियों पर कर चोरी और आय के स्रोत छिपाने का आरोप है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान क्या जांच की?

आयकर विभाग के अधिकारियों ने अरविंद और अमर अग्रवाल के घरों, ऑफिस और औद्योगिक प्लांटों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच की जा रही है।

क्या इस छापेमारी के दौरान अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई?

जी हां, आयकर विभाग ने अरविंद और अमर अग्रवाल के अलावा कुछ और कारोबारियों से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की, जिससे यह मामला और बड़ा प्रतीत हो रहा है।