मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दूधाधारी मठ पहुंचकर राम-दरबार के दर्शन किए, रायपुर में खुशी से झूम रहे श्रद्धालु

ram mandir pran pratistha उन्होंने मठ में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि शांति और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दूधाधारी मठ पहुंचकर राम-दरबार के दर्शन किए, रायपुर में खुशी से झूम रहे श्रद्धालु
Modified Date: January 22, 2024 / 04:19 pm IST
Published Date: January 22, 2024 4:16 pm IST

रायपुर। अयोध्या में हो रही श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित दूधाधारी मठ पहुंचकर राम-दरबार का दर्शन किया। उन्होंने गौ माता की भी पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग लगाया। उन्होंने मठ में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि शांति और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

read more: कर संग्रह में उछाल से बजट में सामाजिक योजनाओं पर व्यय की गुंजाइश बरकरार

उन्होंने मठ में स्थापित भगवान श्री राम जानकी, श्री स्वामी बालाजी और संकट मोचन हनुमान जी सहित अन्य देवताओं की पूजा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जी प्रतिष्ठित हो रहे हैं, पूरा देश और अयोध्या राममय हो गया है। यह मेरा सौभाग्य है कि 500 साल पुराने राजधानी रायपुर स्थित दूधाधारी मठ में आने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। दूधाधारी मठ के प्रमुख राजेश्री महंत रामसुंदर दास ने कहा कि आज दूधाधारी मठ को अयोध्या का स्वरूप दिया गया है। अयोध्या में भगवान राम लगभग 500 साल बाद गर्भगृह में स्थापित हो रहे हैं। मंदिर परिसर में स्थापित स्वामी बालाजी एवं श्री राम जानकी को आज के विशेष अवसर पर स्वर्ण श्रृंगार से सुसज्जित किया गया है। उन्होंने बताया कि राम नवमी, कृष्ण जन्माष्टमी और विजयादशमी के विशेष अवसर पर ही साल में तीन बार दूधाधारी मठ में स्वामी बालाजी और श्रीराम जानकी को स्वर्ण श्रृंगार से सुसज्जित किया जाता है।

 ⁠

read more: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जानें वालों को बड़ी खुशखबरी, 70 फीसदी कम कीमत में मिलेगी फ्लाइट की टिकट

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महंत रामसुंदर दास को साथ लेकर शिवरीनारायण के लिए रवाना हुए । मंदिर प्रांगण में ही बड़ी स्म्क् लगाकर अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा रहा था । कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ यहां बैठकर पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा । प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां का माहौल भावुक हो गया था कुछ लोगों की आंखों से आंसू भी बहने लगे थे । इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने लोगों के साथ भजन भी गया । इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, रायपुर (उत्तर) के विधायक पुरंदर मिश्रा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

read more: Urfi Javed on Ram Mandir Pran Pratistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उर्फी जावेद ने किया ऐसा काम, अब सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, सामने आया वीडियो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com