सीएम बघेल ने की सौगातों की बरसात, संविदा और शासकीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, देखिए किन्हें क्या-क्या मिला

सीएम बघेल ने की सौगातों की बरसात : CM Baghel rained gifts, gave gifts to contract and government employees, see who got what

सीएम बघेल ने की सौगातों की बरसात, संविदा और शासकीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, देखिए किन्हें क्या-क्या मिला
Modified Date: July 19, 2023 / 08:02 pm IST
Published Date: July 19, 2023 7:08 pm IST

रायपुर । विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सीएम बघेल ने सौगातों की बरसात की है। प्रदेश के संविदा कर्मी से लेकर शासकीय विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को सीएम ने सदन में बड़ा तोहफा दिया है। आवासहीन वर्ग के लोगों के लिए पक्का मकान देने का ऐलान किया है। ये विधानसभा सत्र भूपेश सरकार का आखिरी सत्र है। ऐसे में प्रदेश की जनता को खुश करने में बघेल सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अनुपूरक बजट के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रदेश की जनता के लिए 2000 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण घोषणा की।

देखिए सीएम ने किन्हें क्या क्या दिया

  1. मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा करता हूँ।
  2. मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की घोषणा करता हूँ।
  3. पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को कुल 8 हजार रुपया वार्षिक किट भत्ता दिए जाने की घोषणा करता हूँ।
  4. पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता: 15 साल से कम सेवाकाल- 2500 रुपए की वृद्धि, 15 साल से अधिक सेवाकाल- 3000 रुपए की वृद्धि
  5. शासकीय कर्मचारियों को बी श्रेणी के शहरों के लिए 9 प्रतिशत एवं सी व अन्य श्रेणी के शहरों के लिए 6% की दर से गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने की घोषणा करता हूँ।
  6. पटवारियों को प्रतिमाह 500 रुपए संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा करता हूँ।
  7. स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2 हजार रुपए अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा करता हूँ।
  8. शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा करता हूँ।
  9. संविदा वेतन पर विभिन्न विभागों में कार्यरत 37 हजार संविदा कर्मचारियों को सविंदा वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की घोषणा करता हूँ।
  10. राज्य के लगभग 05 लाख शासकीय सेवकों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा करता हूँ।

यह भी पढ़े :  सीएम बघेल ने की सौगातों की बरसात, संविदा और शासकीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, देखिए किन्हें क्या-क्या मिला

 ⁠

लेखक के बारे में