CG CM Bhupesh Baghel News: इतने कॉन्फिडेंस के साथ भौंरा आपने भी नहीं चलाया होगा बचपन में.. CM भूपेश का यह पुराना Video फिर हो रहा जमकर वायरल
CM Bhupesh Ka Bhaura Chalate Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ की धरती लोक परम्पराओं और खेलों को समेटे हुए एक ऐसी धरती है जहाँ इस आधुनिकता के बीच भी आपको हर पुरातन संस्कृति की झलक नजर आ जाएगी। (CM Bhupesh Ka Bhaura Chalate Video) इसकी एक खासियत यह भी है कि इस रंग में सिर्फ में आम छत्तीसगढ़िया ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी खुद रंगे हुए है। यही वजह है कि हर दिन सीएम भूपेश बघेल के कई ऐसे वीडियो और फोटो सामने ही जाते है जिसमे उनकी छत्तीसगढ़ियापन की झलक सहज ही मिलती है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
फिलहाल जो वीडियों हम आपको दिखने जा रहे है वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का है। यह वीडियों कुछ दिन पहले सीएम हाउस में मनायें गए हरेली पर्व का है। सीएम आवास में सभी ने हरेली पर्व पूरे धूमधाम से मनाया लेकिन इसी बीच सीएम ने अपनी कलबाजी से भी सबका ध्यान खिंच लिया। मुख्यमंत्री ने इस उत्सव के दौरान सभी को भौंरा चलकर दिखाया। सीएम इस दौरान इतने कॉन्फिडेंस नजर आ रहे थे जितना कोई बालक अपने बचपन के दौर में भौंरा चला रहा हो। उन्होंने ना सिर्फ भौंरा चलाया बल्कि उसे बड़ी ही सरलता और सहजता से हथेलियों में भी ले लिया।

Facebook



