CM Bhupesh On LPG Price: सीएम बघेल का दावा, उपचुनाव में पेट्रोल का रेट कम किए तो फायदा नहीं मिला, जनता को ठग रही है भाजपा
CM Baghel tweet on declaration of election date in Chhattisgarh
रायपुर: मोदी सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर के दामों में की गई बड़ी कमी के बाद देशभर में सियासत तेज हो गई है। एनडीए गठबंधन के नेता जहां केंद्र के इस कदम का स्वागत कर रहे है तो वही विपक्ष इसे चुनावी पैंतरा बता रही है। (CM Bhupesh On LPG Price) दूसरी तरफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को तोहफा बताते हुए ट्वीट भी किया था। इसी तरह भाजपा शासित राज्यों के सीएम ने जहां इसे सरकार का जनहितैषी कदम बताया है तो वही विपक्ष के मुख्यमंत्री केंद्र और प्रधानमंत्री पर हमलावर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है और रसोई गैस के दामों में हुई कमी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जो बढ़ाते है वही घटाते भी है : सीएम बघेल
सीएम ने कहा कि भाजपा एलपीजी के दाम घटाकर जनता को ठगने का काम करती है। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में पेट्रोल का रेट कम किया गया था लेकिन फायदा नहीं मिला। जब-जब ईंधन के दाम बढ़ते है भाजपा उन्हें बाजार से जोड़ती है। उन्होंने पूछा कि अब इनके दाम कौन कम कर रहा है। उन्होंने कहा जो दाम बढ़ाते है वही घटाते भी है।
इस बार भी युवाओं को मौका मिलेगा: सीएम
टिकट को लेकर भी सीएम ने मीडिया से बात की। बताया कि कांग्रेस इस बार भीब जितने वाले चेहरों को ही टिकट देगी। पिछली बार 2018 में सीनियर और युवाओं को मौक़ा मिला था। इस बार भी युवाओं को मौका मिलेगा।

Facebook



