Mahakumbh 2025: ‘छत्तीसगढ़ पवेलियन का प्रदेश के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उठाया लाभ’, महाकुंभ के सफल आयोजन पर सीएम साय ने CM योगी आदित्यानाथ को दी बधाई

Mahakumbh 2025: 'छत्तीसगढ़ पवेलियन का प्रदेश के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उठाया लाभ', महाकुंभ के सफल आयोजन पर सीएम साय ने CM योगी आदित्यानाथ को दी बधाई

Mahakumbh 2025: ‘छत्तीसगढ़ पवेलियन का प्रदेश के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने उठाया लाभ’, महाकुंभ के सफल आयोजन पर सीएम साय ने CM योगी आदित्यानाथ को दी बधाई

Mahakumbh 2025 | Photo Credit: IBC24

Modified Date: February 27, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: February 27, 2025 1:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ का समापन: महाशिवरात्रि के स्नान के साथ महाकुंभ का सफल समापन हुआ।
  • सीएम योगी का त्रिवेणी पूजन: सीएम योगी ने प्रयागराज में त्रिवेणी पूजन किया और आरती उतारी।
  • सीएम साय का आभार: छत्तीसगढ़ के सीएम ने भूमि आवंटन के लिए सीएम योगी का आभार जताया।

रायपुर: Mahakumbh 2025 45 दिन तक प्रयागराज के संगम तट पर आस्था के ये महापर्व आखिर कार कल महाशिवरात्रि के स्नान के साथ खत्म हो ही गया। आज संगम क्षेत्र में सीएम योगी पहुंचे और प्रयागराज में त्रिवेणी पूजन किया। आरती उतारी, इसके बाद पक्षियों को दाना खिलाया। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम योगी को बधाई दी है। साथ ही फोन पर भी चर्चा की।

Read More: Non-Veg Served at Mess on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर राजधानी के इस यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, मेंस में परोसा गया नॉनवेज, आपस में भिड़े छात्र 

Mahakumbh 2025 सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘आज मैंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से दूरभाष पर चर्चा कर प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक एवं भव्य आयोजन के सफल समापन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। यह भव्य और विराट आयोजन हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और परंपराओं की अद्भुत झलक प्रस्तुत करता है’

 ⁠

Read More: LIC Share Price Target 2030: भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर्स में आज दिखेगा ताबड़तोड़ उछाल! दोपहर 12 बजे के बाद निवेशकों की होने वाली है चांदी

छग पवेलियन के लिए भूमि आवंटन पर जताया आभार

साथ ही, सीएम साय ने कहा कि ‘मैंने छत्तीसगढ़ राज्य के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ मेला परिसर में साढ़े चार एकड़ भूमि आवंटित करने हेतु उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मंडप में छत्तीसगढ़ के 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने निःशुल्क आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाओं का लाभ उठाया और संगम में स्नान का पुण्य प्राप्त किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।