CM Sai Meets Sanju Devi: ‘आपको देखकर…’, छत्तीसगढ़ की बेटी की कामयाबी पर सीएम साय ने कुछ इस तरह जताया नाज़, कहा…

महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी छत्तीसगढ़ निवासी संजू देवी ने विगत दिवस मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में भेंट की।

CM Sai Meets Sanju Devi: ‘आपको देखकर…’, छत्तीसगढ़ की बेटी की कामयाबी पर सीएम साय ने कुछ इस तरह जताया नाज़, कहा…

CM Sai Meets Sanu Devi/ image source: IBC24

Modified Date: November 27, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: November 27, 2025 7:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महिला कबड्डी विश्व कप की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) संजू देवी ने सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात की।
  • मुख्यमंत्री ने संजू को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
  • संजू देवी कोरबा जिले के ग्राम केराकछार से आती हैं

CM Sai Meets Sanju Devi: रायपुर: महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी छत्तीसगढ़ निवासी संजू देवी ने विगत दिवस मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में भेंट की।

सीएम साय ने दी संजू को बधाई

CM Sai Meets Sanju Devi: मुख्यमंत्री साय ने विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन करने पर संजू देवी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “आपने महिला सशक्तिकरण की एक नई मिसाल पेश की है। आपको देखकर प्रदेश की बेटियाँ खेल जगत में और अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगी। यह उपलब्धि निस्संदेह आने वाली पीढ़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने में प्रेरक साबित होगी।”मुलाकात के दौरान संजू देवी ने भी अपनी जीवन यात्रा, संघर्ष, और खेल से जुड़े अनुभव मुख्यमंत्री साय के साथ साझा किए।

 ⁠

कोरबा जिले के छोटेसे गांव से आती हैं संजू

उल्लेखनीय है कि महिला कबड्डी विश्व कप की स्टार खिलाड़ी संजू देवी कोरबा जिले के ग्राम केराकछार की निवासी हैं। उन्हें महिला कबड्डी विश्व कप में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब भी प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 17 नवंबर से 24 नवंबर के मध्य बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित किया गया था।

मुलाकात के दौरान कई मंत्री रहे मौजूद

CM Sai Meets Sanju Devi: मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशिकांत बघेल, कोषाध्यक्ष श्री सेवा राम साहू, पूर्व कोच श्री अनुज प्रताप सिंह, वर्तमान कोच श्री दिल कुमार राठौर सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।