CM Sai on Terror Attack: सीएम साय ने बताया, “प्रदेश के एक व्यवसाई की भी पहलगाम में हत्या.. पीड़ित परिवार के सम्पर्क में है शासन-प्रशासन”.. आप भी सुनें

पीएम मोदी ने भी इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 09:34 AM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 09:38 AM IST

CM Sai's reaction on Pahalgam terrorist attack || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के व्यापारी दिनेश की दर्दनाक मौत हुई।
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रधानमंत्री मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की।
  • पीएम ने सऊदी यात्रा छोड़ी, आपात बैठक बुलाकर कड़ा जवाब देने का ऐलान किया।

CM Sai’s reaction on Pahalgam terrorist attack: रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। रायपुर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि इस हमले में प्रदेश के एक व्यवसाई की भी मौत हुई है। सरकार पीड़ित परिवार के संपर्क में है।

Pahalgam Attack Live Updates & News

सीएम साय ने कहा, “कल पहलगाम में कुछ आतंकवादियों ने इस कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और सभी प्रभावितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।” उन्होंने बताया कि मृतक व्यापारी का नाम दिनेश मिरनिया  है और प्रशासन उसके परिजनों के साथ लगातार संपर्क में है।

पीएम के तत्परता की सराहना

CM Sai’s reaction on Pahalgam terrorist attack: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी आधिकारिक यात्रा को बीच में ही छोड़कर देश लौटने का फैसला किया और तुरंत आपात बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने भी इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द स्वस्थ हों। हम आतंकवाद के खिलाफ अपने संकल्प पर अडिग हैं और इसका जवाब कड़ा होगा।”

CM Sai’s reaction on Pahalgam terrorist attack: बता दें कि यह हमला मंगलवार को पहलगाम के अनंतनाग इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। इस घटना से पूरे देश में गहरा आक्रोश है और कई नेताओं ने इसकी निंदा की है।