CM Vishnu Deo Sai News: सीएम विष्णुदेव साय से संत चिन्मयानंद बापू ने की मुलाकात, कहा- साधु-संतों के आशीर्वाद से कर रहे छत्तीसगढ़ को संवारने का काम
सीएम विष्णुदेव साय से संत चिन्मयानंद बापू ने की मुलाकात...CM Vishnu Deo Sai News: Saint Chinmayanand Bapu met CM Vishnudev Sai, said- with
CM Vishnu Deo Sai News | Image Source | IBC24
- सीएम विष्णुदेव साय से संत चिन्मयानंद बापू ने की मुलाकात,
- सीएम ने चिन्मयानंद बापू का सपत्नीक अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया,
- साधु-संतों के आशीर्वाद से कर रहे छत्तीसगढ़ को संवारने का काम- सीएम साय
रायपुर: CM Vishnu Deo Sai News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक संत स्वामी चिन्मयानंद बापू का शुभागमन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी चिन्मयानंद बापू का सपत्नीक अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर संयोगिता सिंह जूदेव भी उपस्थित रहीं।
संतों के सानिध्य का महत्व – सीएम साय
CM Vishnu Deo Sai News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साधु-संतों के परम सानिध्य और उनके विचारों को आत्मसात करने से परम आनंद की अनुभूति होती है। उनका आशीर्वाद हमारी सरकार को छत्तीसगढ़ को संवारने और राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा देता है। संतों का मार्गदर्शन सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक उन्नति का आधार है।
मुख्यमंत्री निवास में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक, महान संत, पूज्य स्वामी चिन्मयानंद बापू जी का शुभागमन हुआ। पूज्य महाराज जी का सपत्नीक अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
साधु-संतों के परम सानिध्य और उनके विचारों को आत्मसात करने से परम आनंद की अनुभूति होती है। उनके आशीर्वाद से हमारी… pic.twitter.com/ZuAKbRmPmH
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) March 12, 2025

Facebook



