Veer Bal Diwas: सीएम साय ने सिक्ख पगड़ी पहन वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल, साहसी बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया गया सम्मानित…
CM Vishnu Deo Sai wearing Sikh turban on Veer Bal Diwas: आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस जोरों शोरों से मनाया जा रहा है।
Veer Bal Diwas
Veer Bal Diwas: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में सिक्ख पगड़ी पहन कर शामिल हुए। बता दें कि यह कार्यक्रम रायपुर राजधानी के माता सुंदरी स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय के राजधानी स्थित निवास पहुंना में साहसी बच्चों का सम्मान किया गया। प्रदेश के सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा बनाई गई ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस अवसर पर वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के सर्वाेच्च बलिदान और साहस की स्मृति में पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।। प्रदेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर, नगर पालिका, वार्ड, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
Veer Bal Diwas: इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं और किशोरों, देश वासियों, महिलाओं में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है। इसके लिए विशेषकर स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से पुरस्कृत पूर्व विजेताओं के अनुभवों को साझा किया जा रहा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



