Congress Adhiveshan 2023 in Raipur

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: “राष्ट्रीय अध्यक्ष ले सकते हैं सभी फैसले, अधिवेशन के एजेंडे भी फाइनल” : तारिक अनवर

Edited By: , February 24, 2023 / 02:26 PM IST

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने स्टीयरिंग कमिटी की बैठक क बाद बताया की कमिटी ने जो भी निर्णय लिए हैं उस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला ले सकते हैं। तारिक अनवर ने यह भी कहा की अधिवेशन के लिए सभी एजेंडे भी फाइनल हो चुके हैं।

बलौदाबाजार सड़क हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनो को 4-4 तो घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद

राजस्थान के कोटा में अब छत्तीसगढ़ का हॉस्टल, CM बघेल ने की पहल, राजस्थान के सीएम से जमीन आबंटन का आग्रह

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: इससे पहले हुई स्टीयरिंग कमिटी की बैठक में 45 सदस्य मौजूद थे। इस बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव नहीं कराने का फैसला हुआ। स्टीयरिंग कमिटी की बैठक में गाँधी परिवार की तरफ से कोई भी नेता मौजूद नहीं था। बताया गया की पार्टी में होने वाले संविधान के साथ ही कल पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का सम्बोधन भी होगा।