Sushil Anand Shukla Statement: ‘जब चुनाव आया है तो मोदी को राम-रावण याद आ रहा है..’, बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Congress attacks on BJP leaders statement: 'जब चुनाव आया है तो मोदी को राम-रावण याद आ रहा है..', बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Sushil Anand Shukla Statement: ‘जब चुनाव आया है तो मोदी को राम-रावण याद आ रहा है..’, बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

Sushil Anand Shukla

Modified Date: March 6, 2024 / 04:45 pm IST
Published Date: March 6, 2024 4:45 pm IST

Congress attacks on BJP leaders statement: रायपुर। देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीनों का समय बचा है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस अभी भी अपने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के राम-रावण दल वाले बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया।

Read more: OLA Electric Scooter: OLA का शानदार धमाका! घट गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम, सिर्फ इस तारीख तक है ऑफर… 

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि तुलसीदास ने कहा है- पुरुषार्थहीन, कायर देव देव पुकारता है। यही स्थिति भाजपा की हो गई है। 10 सालों में मोदी सरकार ने कुछ भी नहीं किया। जब चुनाव आया है तो राम-रावण याद आ रहा है। भाजपा की रामभक्ति कालनेमी की तरह मोदी को वादाखिलाफी का हिसाब देना होगा।

 ⁠

Read more: FIR Against Actor Manoj Rajput : छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता के खिलाफ एक और FIR, दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया धमकी देने का आरोप 

Congress attacks on BJP leaders statement: दरअसल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेता हाथ जोड़े घूम रहे हैं, वो चाहते हैं उन्हें लोकसभा चुनाव न लड़ना पड़े। कांग्रेस के नेता जानते हैं कि, भाजपा राम दल है और कांग्रेस पार्टी रावण दल है। लोकसभा चुनाव में जीत राम दल की होगी। मंत्री नेताम ने अपने बयां में आगे कहा कि, लोकसभा चुनाव में जब EVM पर बटन दबेगा तो जय श्री राम का नारा लगेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में