CG News: 'भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने के बाद मेरे ऊपर हो सकता है हमला' कांग्रेस नेता ने मांगा लाइसेंसी रिवाल्वर | Congress Leader Ramkumar Shukla on Fear after Open Mouth Against Bhupesh Baghel

CG News: ‘भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने के बाद मेरे ऊपर हो सकता है हमला’ कांग्रेस नेता ने मांगा लाइसेंसी रिवाल्वर

CG News: 'भूपेश बघेल के खिलाफ बोलने के बाद मेरे ऊपर हो सकता है हमला' कांग्रेस नेता ने मांगी लाइसेंसी रिवाल्वर

Edited By :   Modified Date:  March 30, 2024 / 09:12 AM IST, Published Date : March 30, 2024/9:12 am IST

रायपुर: CG News लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में पारा गरमाया हुआ है। यहां रोज एक नया मुद्दा खड़ा हो जा रहा है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में दिन भर घमासान का महौल देखने को मिलता है। वहीं, आज भूपेश बघेल के खिलाफ कांग्रेस में लेटर बम फोड़ने वाले रामकुमार शुक्ला ने एक और लेटर लिखकर सुबह-सुबह ही हड़कंप मचा दिया है। हालांकि रामकुमार ने ये पत्र रायपुर कलेकटर को लिखा है। तो चलि जानते हैं रामकुमार ने इस बार अपने पत्र में क्या लिखा है।

Read More: UP Crime News: फिर मानवता हुई शर्मसार, 22 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ किया ऐसा काम, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

CG News ​कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला की ओर से रायपुर कलेक्टर को लिखे गए पत्र में लिखा है कि विगत दिनों मैंने मीडिया में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ कई बातें कही है, जिसके बाद से मुझे लगता है कि मेरे ऊपर हमला हो सकता है। उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि आत्मरक्षा के लिए मेरा लाइसेंसी रिवाल्वर दिया जाए। बता दें कि आचार संहिता के चलते प्रशासन ने सभी लाइसेंसी रिवाल्वर थाने में जमा करवा दिए हैं।

Read More: शुक्र-शनि गोचर इन राशि वालों के लिए लेकर आएंगे गुड न्यूज, आज से शुरू होने वाला है सुनहरा समय

गौरतलब है कि रामकुमार शुक्ला ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर, भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से प्रत्य़ाशी बनाए जाने का विरोध किया। शुक्ला का तर्क है कि पूर्व CM भूपेश कि खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उन पर महादेव ऐप केस में FIR होने से कांग्रेस बदनाम हुई है। उन्हीं की वजह से कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में हैं। इसका असर ना केवल राजनांदगांव बल्कि सभी सीटों पर पड़ रहा है।

Read More: Raju Pal Murder Case : 6 आरोपियों को उम्रकैद, 1 को चार साल की कारावास, राजू पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट ने किया सजा का ऐलान

बता दें कि इससे पहले भूपेश बघेल के खिलाफ खुलकर बोलने वाले सुरेंद्र वैष्णव ने भी अपने और अपने परिवार पर हमला होने की आशंका जताते हुए प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp