Science College Chaupati Raipur || Image- IBC24 news File
Science College Chaupati Raipur: रायपुर: शहर के जीई रोड स्थित, एनआईटी के पास मौजूद साइंस कॉलेज मैदान की चौपाटी को हटाने के खिलाफ कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने रात से ही मोर्चा खोल दिया है। वे अपने समर्थकों और दुकानदारों के साथ पूरी रात मौके पर ही धरने पर बैठे रहें, वही आज सुबह भी यहां तब भारी हंगामा देखने को मिला जब पुलिस बल जेसीबी क्रेन के साथ चौपाटी हटाने वाले अमले के साथ पहुंची।
Science College Chaupati Raipur: इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि, यहाँ चौपाटी तभी हटा पाएंगे जब ये करें मेरे ऊपर से गुजरेगी। विकास ने यह भी कहा कि, एक नेता को जिद पर करीब 10 करोड़ रुपये के काम ख़त्म किये जा रहे है। इस बीच स्थानीय विधायक राजेश मूणत के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। कानून-व्यवस्था की स्थिति को सँभालते हुए पुलिस ने समर्थको को वहां से खदेड़ना शुरू कर दिया है।
साइंस कॉलेज चौपाटी में विरोध-प्रदर्शन, कांग्रेस का मिला समर्थन https://t.co/bkyEvMKrzS
— IBC24 News (@IBC24News) November 22, 2025