Congress Protest against ED Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश, प्रदेश कांग्रेस में मची खलबली, कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन

कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन...Congress Protest against ED Raid: ED raids former CM Bhupesh Baghel's house, panic in state

Congress Protest against ED Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश, प्रदेश कांग्रेस में मची खलबली, कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन

CG Assembly Budget Session | Image Source | Bhupesh baghel X


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: March 11, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: March 11, 2025 10:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • ED के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,
  • पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन करेंगे,
  • कार्यकर्ताओं द्वारा ED का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा,

रायपुर: Raipur News : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने दबिश दी। ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी । वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने उन्हें 15 मार्च को पेश होने का नोटिस दिया है। यह नोटिस आज सर्चिंग अभियान के दौरान जारी किया गया। ईडी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जांच करते हुए यह कार्रवाई की है। Congress Protest against ED Raid

Read More : Woman Raped In Arang: कलयुग का ‘लंकेश’… हाथ-पैर बांधकर महिला से की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर लूट लिया लाखों रुपया

Congress Protest against ED Raid: अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि आज शाम को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में ED का पुतला दहन किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस कार्रवाई को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

 ⁠

Read More : Female Teacher Harassment: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड, कम उम्र की शिक्षिकाओं पर गन्दी नजर, जाँच की मांग

Congress Protest against ED Raid: कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा कि देशभर में ED की इस प्रकार की कार्रवाइयों की निंदा हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और ED का पुतला जलाकर विरोध प्रकट करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले भी ED कार्यालय का घेराव कर चुकी है और कई बार पुतला दहन के माध्यम से विरोध जता चुकी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।