Sachin Pilot Raipur Visit: प्रदेश में आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की पाठशाला, लगेगी सभी विधायकों की क्लास, कई अहम विषयों पर होगी चर्चा
Sachin Pilot Raipur Visit: प्रदेश में आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की पाठशाला, लगेगी सभी विधायकों की क्लास, कई अहम विषयों पर होगी चर्चा

Today Live News and Updates 24th June 2025/Image Credit: IBC24 File
- आज रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट।
- सभी संगठनों की बैठक होगी।
- सदन में किस तरह से सरकार को घेरना है उस पर करेंगे चर्चा।
रायपुर। Sachin Pilot Raipur Visit: इन दिनों एक के बाद एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का छत्तीसगढ़ प्रवास हो रहा है। वहीं आज AICC के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। जहां वे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में विभिन्न बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद विधायकों से विस्तार से चर्चा करेंगे।
बता दें कि, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। वहीं कांग्रेस विधायकों की एक मीटिंग रात में बुलाई गई है जिसमें सचिन पायलट उपस्थित रहेंगे।
Sachin Pilot Raipur Visit: अलग- अलग विषयों पर होगी चर्चा
वहीं आज की इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि, सभी संगठनों की बैठक होगी। जिसमें अलग- अलग विषय पर चर्चा होगी। वहीं कुछ नियुक्ति होनी है उस पर चर्चा होगी। विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि, सभी कांग्रेस के विधायकों को बुलाया गया है, सभी से चर्चा होगी। सदन में किस तरह से सरकार को घेरना है उस पर चर्चा होगी। ये सरकार दिल्ली से चल रही है, उनको बताया जाएगा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने चुना है, यहां की जनता के हिसाब से फैसले ले।
शाह के बयान का किया पलटवार
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान नक्सलियों को बरसात में भी चैन से नहीं रहने दिया जाए का भी पलटवार करते करते हुए कहा कि, कांग्रेस शुरू से हिंसा के खिलाफ रही है। देश की आंतरिक सुरक्षा का मामला है। सरकार और फोर्स को जो एक्शन लेना है ले, लेकिन सारी करवाई पारदर्शी होने चाहिए। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
Sachin Pilot Raipur Visit: इसी के साथ ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, “हमारे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट अपने 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में रहने वाले हैं। वह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे। हम सरकार की विफलता पर चर्चा करेंगे। और आगामी मुद्दे के लिए रणनीति बनाई जाएगी।”
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On Congress leader Sachin Pilot’s visit to Chhattisgarh, Congress State President, Deepak Baij says, “Our state incharge Sachin Pilot is going to be in Chhattisgarh for his 2-day visit. He is going to be present in the state Congress office… We… pic.twitter.com/YIqC3gVYj9
— ANI (@ANI) June 23, 2025