BJP MLA Priyanka Penchi: बीजेपी विधायक ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को पत्र लिखकर बोलीं- ‘महिला होने के कारण मानसिक प्रताड़ित..’
BJP MLA Priyanka Penchi: बीजेपी विधायक ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम को पत्र लिखकर बोलीं- 'महिला होने के कारण मानसिक प्रताड़ित..'
बीजेपी विधायक ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप/Image Credit: IBC24
- बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने गुना एसपी पर लगाए गंभीर आरोप
- सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत
- महिला होने के कारण गुना एसपी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे - प्रियंका पेंची
BJP MLA Priyanka Penchi: भोपाल। बीजेपी विधायक प्रियंका पेंची ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर गुना एसपी अंकित सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला विधायक का कहना है कि, महिला होने के कारण गुना एसपी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है।
Read More: Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा.. इन 12 जिलों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
बता दें कि, महिला विधायक ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर शिकायत की है। विधायक प्रियंका पेंची के विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा में थानों में प्रभारी मंत्री या विधायक की सलाह के बिना तबादले किए जा रहे हैं। रोज नई कहानियां गढ़कर महिला विधायक होने के कारण परेशान किया जा रहा है। प्रियंका पेंची बताया कि, मैने यह बात फोन पर ग्वालियर आईजी और सीएम को भी बताई है। 29 मई को लिखा पत्र अब वायरल हुआ है।
Read More: Gwalior Crime News: भोला सिकरवार हत्याकांड के मास्टरमाइंड बंटी भदौरिया का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मालूम हो की गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा से प्रियंका पेंची विधायक हैं। सीएम को लिखा हुआ पत्र वायरल होने के बाद विधायक प्रियंका पेंची ने कहा कि, जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी बात रखना मेरा अधिकार है। जो भी मामला था, उसे भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री के समक्ष रख दिया है।

Facebook



