Bhupesh ki Kategi Ticket? राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल का होगा पत्ता साफ…प्रत्याशी बदलेगी कांग्रेस? दिग्गज नेता ने मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा पत्र
Bhupesh ki Kategi Ticket? राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल का होगा पत्ता साफ...प्रत्याशी बदलेगी कांग्रेस? मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा पत्र
Today News and LIVE Update 01 April 2025/ Image Source: File
रायपुर: Bhupesh ki Kategi Ticket? लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। घमासान मचने का सबसे बड़ा कारण पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल है। दरअसल भूपेश बघेल इन दिनों न सिर्फ भाजपा के निशाने पर हैं बल्कि अपने ही नेताओं के आरोपों से घिरे हुए हैं। एक के बाद एक बघेल पर कई आरोप लग रहे हैं और तो और अब राजनांदगांव सीट से उनकी टिकट काटने की मांग होने लगी है। भूपेश बघेल की टिकट काटने को लेकर दिग्गज कांग्रेस नेता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है।
Bhupesh ki Kategi Ticket? मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की हैं। उनका कहना है कि भूपेश बघेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से पार्टी को बदनामी झेलनी पड़ रही है।
अपने पत्र में रामकुमार शुक्ला ने आगे लिखा है कि भूपेश बघेल के कारण सभी सीटें प्रभावित हो रही हैं। भूपेश बघेल पर महादेव ऐप से पैसे लेने के आरोप लगे हैं। उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि भूपेश बघेल के कारण कई अधिकारी और कांग्रेस नेता जेल में है। बता दें कि इससे पहले भरे मंच पर भूपेश बघेल की इज्जत उतारने वाले सुरेंद्र दाऊ ने भी राजनांदगांव सीट से उनकी टिकट काटने की मांग की थी।
गौरतलब है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल 18 मार्च को राजनांदगांव ग्रामीण क्षेत्र के कोठरिया बाड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान सुरेंद्र दाऊ ने मंच से ही पूर्व सीएम और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि, हमारी पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं। 5 साल बहुत से हमारे नेताओं ने कहा कि, कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया। हम इस बात को डंके की चोट पर कहते हैं कि किसानों को भाजपा की सरकार 3100 रुपए धान के दे पा रही है, वो भूपेश बघेल की देन है।
वहीं, पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने रामगोपाल अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पीसीसी चीफ की अनुमति के बिना ही भूपेश बघेल के रिश्तेदार और सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया को करोड़ों रुपए का भुगतान किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज का पत्र लिखा है और रामगोपाल अग्रवाल को पार्टी से निकालने की मांग की है।


Facebook



