CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार…नहीं थम रही रार, पार्टी में निराशा भारी…इस्तीफे और निष्कासन का दौर जारी…देखें डिबेट

कांग्रेस के वो पूर्व विधायक जिनका टिकट इस बार के चुनाव में काट दिया गया था...कांग्रेस ने टिकट काटने के पीछे तर्क सर्वे को दिया और और नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा...मगर जहां भी कांग्रेस ने चेहरे बदले वहां उसे हार का ही सामना करना पड़ा...

CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार…नहीं थम रही रार, पार्टी में निराशा भारी…इस्तीफे और निष्कासन का दौर जारी…देखें डिबेट

Congress's defeat in Chhattisgarh

Modified Date: December 14, 2023 / 11:32 pm IST
Published Date: December 14, 2023 11:31 pm IST

CG Ki Baat: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद रार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हार के बाद पार्टी में हताशा और निराशा का वातावरण तो है ही….साथ ही इस्तीफों और निष्कासन का दौर भी जारी है… आज पीसीसी ने दो पूर्व विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया…दोनों निष्कासित नेता समेत 12 पूर्व विधायक भूपेश बघेल से मिलने सीएम हाउस पहुंचे….इधर, बीजेपी कह रही है कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही है…सवाल ये कि क्या वाकई कांग्रेस में हार से हाहाकार है ?

कांग्रेस के वो पूर्व विधायक जिनका टिकट इस बार के चुनाव में काट दिया गया था…कांग्रेस ने टिकट काटने के पीछे तर्क सर्वे को दिया और और नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा…मगर जहां भी कांग्रेस ने चेहरे बदले वहां उसे हार का ही सामना करना पड़ा… जिसके बार पार्टी में ही दरार और रार का सिलसिला शुरू हो गया… हार को पार्टी के नेताओं ने जहां अप्रत्याशित माना….तो, वहीं टीएस सिंहदेव से लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने गुटबाजी को वजह बताई…

read more: अनुमति नहीं मिलने के कारण नीतीश की वाराणसी रैली रद्द, जदयू ने योगी आदित्यनाथ की आलोचना की

 ⁠

पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल ने तो पार्टी नेताओं पर विस्फोटक आरोप भी लगाए…और ये आरोप उनपर ही भारी पड़ गया….प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी कार्रवाई की और कांग्रेस के दोनों पूर्व विधायकों को 6 साल के लिए निष्काशन का फैसला सुना दिया….जिसके बाद दोनों निष्कासित समेत 12 पूर्व विधायक भूपेश बघेल से मिलने सीएम हाउस पहुंचे…इधर, पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है जो पार्टी लाइन को फॉलो नहीं करेगा उसपर इसी तरह की कार्रवाई होगी ।

एक तरफ पार्टी की कार्रवाई तो दूसरी तरफ एक के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है… हार के तुरंत बाद दिलीप षडंगी ने पार्टी छोड़ी और गुरुवार को महंत रामसुंदर दास ने इस्तीफा देकर पार्टी में हड़कंप मचा दिया…महंत रामसुंदर दास ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया है ।

read more: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सरकारी अधिकारी समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दूसरी ओर इस्तीफे की खबर पार्टी के भीतर पहुंची भी नहीं थी….कि जयसिंह अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है…

वहीं कांग्रेस के बवाल पर भाजपा तंज कस रही है डिप्टी सीएम विजय शर्मा कहते हैं कि कांग्रेस में सिर फुटौव्वल के हालात हैं महंत रामसुंदर दास ने जांजगीर से टिकट मांगा था लेकिन उन्हें रायपुर से टिकट दे दिया गया इसलिए नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है

कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में घमासान के हालात हैं…कोई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है…. तो कोई इस्तीफा देकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहा… पार्टी ने पहले ही ऐसी गतिविधियों पर सख्ती का संदेश दिया है… लेकिन इसका असर नेताओं और कार्यकर्ताओं पर होता नजर नहीं आ रहा है… ऐसे में हर के बाद रार से उबरकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयार होगी ये बड़ा सवाल ?

सौरभ सिंह परिहार, IBC24, रायपुर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com