Contract Employees Latest News: खुल जाएगी अनियमित कर्मचारियों की किस्मत!.. इस कदम से बढ़ी रेग्युलर होने की उम्मीदें, आप भी पढ़े
Contract Employees Regularization in Chhattisgarh
Contract Employees Regularization in Chhattisgarh: रायपुर: बेरोजगारों और अनियमित कर्मचारियों के लिए चुनाव का दौर सबसे मुफीद होता हैं। वे इस समयकाल में दबाव समूह के तौर पर सत्ता और विपक्ष दोनों को ही अल्टीमेटम देते हुए अपनी मांगे मनवानी की कोशिश में जुटे रहते हैं। जनबल के आधार पर अक्सर सरकार इनके मांगो के दबाव में आ जाती हैं। हालाँकि ऐसा भी होता हैं कि वादा किये जाने के बाद भी नियमों का हवाला देकर मांगे पूरी नहीं की जाती।
When will contract employees become regular?
बहरहाल हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों का। 2 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी बीजेपी को वोट देंगे। संगठन ने समर्थन पत्र प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया हैं। समर्थन पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र मोदी के गारंटी के अनुसार 100 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारीयों के लिए कमेटी गठित करने का उल्लेख था।
Contract EmployeesRegularization in Chhattisgarh: सरकार बनने के 100 दिन के भीतर मोदी की गारंटी को पूरा कर दिया गया है। जिससे प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारीयों को विष्णु के सुशासन पर विश्वास है। विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व हमारे संगठन द्वारा प्रदेश के सभी अनियमित, प्लेसमेंट, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, मानदेय, जॉबदर, अंशकालिक, श्रमिक दर, ठेका, छटनी कर्मचारी/ अधिकारी साथियों को उनके परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने हेतु पत्र जारी किया गया था। लोकसभा चुनाव 2024 में भी हम प्रदेश के 2 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी एवं उनके परिवार का पूर्ण समर्थन आपको प्रदान करते हैं।


Facebook



