Raipur Bulldozer Action: तेजी से बढ़ रहा निगम का बुलडोजर, तीसरे दिन भी लगातार कार्रवाई जारी, सड़क बाधित न करें प्रशासन ने की अपील
Raipur Bulldozer Action: तेजी से बढ़ रहा निगम का बुलडोजर, तीसरे दिन भी लगातार कार्रवाई जारी, सड़क बाधित न करें प्रशासन ने की अपील
Raipur Bulldozer Action
रायपुर। Raipur Bulldozer Action: पुरानी सरकरा की विदाई के बाद अब नई सरकार के नए तेवर देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद सत्ता में आई भाजपा सरकार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं शहर में अवैध रूप से बनाए गए दुकानों पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस मामले में प्रशासन अब सख्त नजर आ रही है। शहर के बीच स्थित शराब दुकानों के पास बने चखना दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जा रहा है।
Raipur Bulldozer Action: वहीं आज तीसरे दिन भी नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। ट्राफिफ बाधित करने वाले अवैध कब्जों को नगर निगम की टीम के द्वारा हटाया जा रहा है। वहीं संजय नगर रोड में नगर निगम का बुलडोजर चलाया गया। इसके साथ ही जोन 6 में टिकरापारा रोड, हरदेव लाला मंदिर के पास वहीं जोन 7 समता कॉलोनी मुख्य मार्ग, आ, कोटा रोड में निगम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाया गया है। साथ ही रायपुर के भारत माता चौक से भी सभी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए सड़क बाधित न करने की बात कही और साथ ही कहा कि अन्यथा झेलनी कार्रवाई होगी।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



