D.El.Ed Candidates Protest: हाथ जोड़ कर छठवें चरण की काउंसिल जल्द शुरू करने की मांग, दफ्तर के आगे फर्श पर बैठे डीएलएड अभ्यर्थी

D.El.Ed candidates protest: मेरिट लिस्ट के उम्मीदवार लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मेरिट सूची की वैधता खत्म होने से पहले बाकी बचे पदों के लिए काउंसिंलिंग हो जाए, ताकि उन्हें नौकरी मिल सके। इसके लिए वो हर दिन वो कहीं ना कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं।

D.El.Ed Candidates Protest: हाथ जोड़ कर छठवें चरण की काउंसिल जल्द शुरू करने की मांग, दफ्तर के आगे फर्श पर बैठे डीएलएड अभ्यर्थी

Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: June 4, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: June 4, 2025 6:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छठवें चरण की काउंसिल जल्द शुरू करने की मांग
  • भाजपा कार्यालय में भी किया प्रदर्शन
  • 29 तारीख को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विभाग को फटकार लगाई

रायपुर: D.El.Ed candidates protest, प्रदेश भर के डीएलएड अभ्यर्थी नवा रायपुर के एचओडी भवन जाकर आज लोक शिक्षण संचालनालय दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। बता दें कि सहायक शिक्षक के बचे हुए पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश के डीएलएड अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। हर दिन अलग अलग जगहों पर जाकर ये अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर जिम्मेदारों से जल्द भर्ती करने की मांग कर रहे हैं।

छठवें चरण की काउंसिल जल्द शुरू करने की मांग

इस कड़ी में आंदोलनरत ये सभी अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय के दफ्तर के आगे फर्श पर बैठ गए, और हाथ जोड़ कर छठवें चरण की काउंसिल जल्द शुरू करने की मांग की। दरअसल, सहायक शिक्षक के 1300 से ज्यादा पद खाली हैं। इसकी भर्ती के लिए जो परीक्षा ली गई और मेरिट लिस्ट जारी हुई उसकी वैधता अब भी बची हुई है।

लिहाजा, मेरिट लिस्ट के उम्मीदवार लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मेरिट सूची की वैधता खत्म होने से पहले बाकी बचे पदों के लिए काउंसिंलिंग हो जाए, ताकि उन्हें नौकरी मिल सके। इसके लिए वो हर दिन वो कहीं ना कहीं प्रदर्शन कर रहे हैं।

 ⁠

भाजपा कार्यालय में भी किया प्रदर्शन

D.El.Ed candidates protest, इससे पहले अभ्यर्थियों ने छठवें चरण के काउंसलिंग जल्द प्रारंभ करने की मांगों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किए हैं। लेकिन कुछ नहीं हो पाया जिसके कारण सभी दोबारा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि सहायक़ शिक्षक भर्ती के रिक्त 1316 पद व शेष 984 पद सहित कुल 2300 पदों पर जल्द 6वीं लिस्ट जारी करने की मांगों को लेकर डीएड/डिप्लोमा अभ्यर्थी लगातार प्रयास कर रहे हैं। सभी कैबिनेट मंत्री से मुलाक़ात, विभाग से अनुनय विनय कर रहे हैं, फिर भी सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

29 तारीख को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विभाग को फटकार लगाई

अभ्यर्थियों ने बताया कि इस संदर्भ में विभाग कई बार जा चुके हैं, लेकिन विभाग से स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती और अधिकारियों कहना कि वह अभी लिस्ट के बारे में कुछ नहीं कह सकते की आएगी या नहीं। जिससे परेशान होकर अभ्यर्थियों ने कोर्ट की ओर रुख किया। 29 तारीख को हुई सुनवाई में कोर्ट ने विभाग को फटकार लगाई और पूछा कि अगली सूची क्यों जारी नहीं की जा रही है, लेकिन सरकारी वकील के पास कोई जवाब नहीं था। जज ने नाराज होकर नोटिस जारी किया और 9 जून को केस को फिर से लिस्टेड करने का आदेश दिए हैं, जिसमें विभाग को लिखित रूप से जवाब भी देना होगा।

read more; Rewa Rape News: दोस्ती, प्यार और फिर रेप… युवती को होटल में ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म और फिर…जानें पूरा मामला

read more:  Kuldeep Yadav Engagement: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से की सगाई, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, देखें आप भी.. 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com