Datia News: RTO की वसूली से भड़के ट्रक ड्राइवर, हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, बोले- ऑफिसर करा रही है जबरन वसूली
Datia News: RTO की वसूली से भड़के ट्रक ड्राइवर, हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, बोले- ऑफिसर करा रही है जबरन वसूली
Datia News/Image Source: IBC24
- ट्रक ड्राइवरों का फूटा गुस्सा,
- RTO पर अवैध वसूली का आरोप,
- H-44 पर कई किलोमीटर लंबा जाम,
दतिया: Datia News: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित चिरूला आरटीओ ऑफिस के सामने अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों का आक्रोश फूट पड़ा। आरटीओ अधिकारी द्वारा कथित रूप से कराई जा रही अवैध वसूली के विरोध में सैकड़ों ट्रक चालकों ने झांसी-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।
ड्राइवरों का आरोप है कि आरटीओ अधिकारी द्वारा भाड़े के कर्मचारियों से गुंडागर्दी कर अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। आज सुबह जब कुछ ट्रक कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रहे थे उसी दौरान आरटीओ ऑफिस के सामने एक ट्रक को रोका गया। अचानक ट्रक रोकने पर पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक उससे टकरा गया और पलट गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज़ ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया। देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
Datia News: मौके पर एसडीओपी दतिया और आरटीओ अधिकारी स्वाति पाठक भी पहुंचीं, लेकिन प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों ने किसी की नहीं सुनी। ड्राइवरों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आरटीओ चेकपोस्ट समाप्त कर दिए गए हैं, फिर भी जबरन अवैध वसूली की जा रही है। आरोप यह भी है कि आरटीओ अधिकारी के द्वारा लगाए गए गुंडे चालकों से पैसे छीनते हैं और धमकाते हैं। आज की दुर्घटना भी इसी अवैध वसूली का परिणाम है।
यह भी पढ़ें
- नवरात्रि में 10 दिन तक मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह बंद, कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी सजा
- ‘जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना…’, डॉक्टर दंपत्ति को मिली ‘सुपारी’ वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज
- पत्नी चाहिए… शादी करवा दो सरकार! युवक ने अफसरों को दिया अनोखा ज्ञापन, आवेदन पढ़कर अधिकारी भी रह गए हैरान

Facebook



