Datia News: RTO की वसूली से भड़के ट्रक ड्राइवर, हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, बोले- ऑफिसर करा रही है जबरन वसूली

Datia News: RTO की वसूली से भड़के ट्रक ड्राइवर, हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, बोले- ऑफिसर करा रही है जबरन वसूली

Datia News: RTO की वसूली से भड़के ट्रक ड्राइवर, हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम, बोले- ऑफिसर करा रही है जबरन वसूली

Datia News/Image Source: IBC24


Reported By: Arun Mishra,
Modified Date: September 22, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: September 22, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रक ड्राइवरों का फूटा गुस्सा,
  • RTO पर अवैध वसूली का आरोप,
  • H-44 पर कई किलोमीटर लंबा जाम,

दतिया: Datia News: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित चिरूला आरटीओ ऑफिस के सामने अवैध वसूली को लेकर ट्रक चालकों का आक्रोश फूट पड़ा। आरटीओ अधिकारी द्वारा कथित रूप से कराई जा रही अवैध वसूली के विरोध में सैकड़ों ट्रक चालकों ने झांसी-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।

ड्राइवरों का आरोप है कि आरटीओ अधिकारी द्वारा भाड़े के कर्मचारियों से गुंडागर्दी कर अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। आज सुबह जब कुछ ट्रक कतारबद्ध होकर आगे बढ़ रहे थे उसी दौरान आरटीओ ऑफिस के सामने एक ट्रक को रोका गया। अचानक ट्रक रोकने पर पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक उससे टकरा गया और पलट गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज़ ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया। देखते ही देखते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Datia News: मौके पर एसडीओपी दतिया और आरटीओ अधिकारी स्वाति पाठक भी पहुंचीं, लेकिन प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों ने किसी की नहीं सुनी। ड्राइवरों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आरटीओ चेकपोस्ट समाप्त कर दिए गए हैं, फिर भी जबरन अवैध वसूली की जा रही है। आरोप यह भी है कि आरटीओ अधिकारी के द्वारा लगाए गए गुंडे चालकों से पैसे छीनते हैं और धमकाते हैं। आज की दुर्घटना भी इसी अवैध वसूली का परिणाम है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।