Deepak Baij PC: नेता प्रतिपक्ष के ‘चमचे’ वाले बयान पर दीपक बैज ने कही बड़ी बात, टीएस सिंहदेव के बयान का भी किया समर्थन

Deepak Baij PC : उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे से आज मुलाकात भी हुई है। उन्होंने अपनी बात रखी है, कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ने का निर्णय हुआ है। आगे भी कलेक्टिव लीडरशिप से कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। पार्टी के लिए अगर कोई बातें है तो यह बंद कमरे की बातें हैं।

Deepak Baij PC: नेता प्रतिपक्ष के ‘चमचे’ वाले बयान पर दीपक बैज ने कही बड़ी बात, टीएस सिंहदेव के बयान का भी किया समर्थन

Deepak Baij PC

Modified Date: September 4, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: September 4, 2025 8:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का समर्थन : दीपक बैज
  • NHM कर्मियों से बातचीत करे सरकार: दीपक बैज
  • मृतकों को 50-50 लाख का मुआवजा दे सरकार: दीपक बैज

रायपुर:Deepak Baij PC,  PCC चीफ दीपक बैज ने महंत के चमचे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक में बहुत सारे मुद्दे थे। बैठक में संगठन सृजन अभियान पर चर्चा की गई। कांग्रेस को मजबूत करना हमारा मकसद है। बैठक में जो बातें हुई वह घर की बात है, पार्टी की बात है। महंत के ‘चमचे’ वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अंदरुनी बात बाहर लाना ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे से आज मुलाकात भी हुई है। उन्होंने अपनी बात रखी है, कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ने का निर्णय हुआ है। आगे भी कलेक्टिव लीडरशिप से कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। पार्टी के लिए अगर कोई बातें है तो यह बंद कमरे की बातें हैं। महंत के ‘चमचे’ वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अंदरुनी बात बाहर लाना ठीक नहीं है। इस दौरान पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे भी साथ में मौजूद रहे।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का समर्थन

PCC दीपक बैज ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ कमियां थी, जिसकी वजह से सरकार नहीं बन पाई। टीएस सिंहदेव ने कहा था कि सरकार घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं कर पाई जिसकी वजह से सरकार फिर से नहीं बन पाई।

 ⁠

NHM कर्मियों से बातचीत करे सरकार

NHM कर्मियों की बर्खास्तगी पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि NHM के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। सीएम हाउस घेर रहे हैं ।NHM कर्मियों को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है । बीजेपी ने मोदी की गारंटी बोलकर कर्मियों से वोट लिया है। अब टालमटोल कर रही है । NHM कर्मियों से बातचीत कर सरकार को हड़ताल खत्म करवानी चाहिए।

मृतकों को 50-50 लाख का मुआवजा दे सरकार

वहीं दीपक बैज ने जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान 6 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारों को सिर्फ 5 लाख मुआवजा देकर सरकार ने उनके जख्म में नमक छिड़कने काम किया है । हमने अपनी सरकार के समय इसी तरह की सड़क दुर्घटना में 50 लाख मुआवजा दिया था । इसी तरह सरकार को जशपुर की घटना में मृत लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए ।

read more:  GST 2.0 Reforms: CII छत्तीसगढ़ ने GST 2.0 रिफॉर्म का किया स्वागत, खाद्य पदार्थों जैसी आवश्यक वस्तुओं को कर-मुक्त करने को लाभकारी बताया

read more: Durg News: पीएमश्री स्कूल में किया गया काला जादू ! प्रिंसिपल रूम के सामने तांत्रिक ​क्रिया देख दहशत में शिक्षक-छात्र


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com