Devar killed Bhabhi in Bilaspur: देवर ने अपनी ही भाभी के साथ खाट पर किया ऐसा काण्ड, नहीं बची उठने की हिम्मत
देवर ने अपनी ही भाभी के साथ खाट पर किया ऐसा काम...Devar killed Bhabhi in Bilaspur: Devar did such a thing with his own Bhabhi on the cot that
Devar killed Bhabhi in Bilaspur | Image Source | Symbolice
- देवर ने की भाभी की हत्या,
- आरोपी ने गला घोंटकर की हत्या,
- शव को खाट में बांधकर हुआ फरार,
बिलासपुर : Devar killed Bhabhi in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 38 वर्षीय राजकुमारी बर्मन की हत्या उसके ही देवर सूरज बृजवासी ने कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अपनी बेटी को फोन कर कहा कि उसने “बड़ी मां” की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने गलत किया था। इतना ही नहीं उसने आत्महत्या करने की भी धमकी दी और फिर मोबाइल फोन बंद कर लिया।
घटना का पूरा विवरण
Devar killed Bhabhi in Bilaspur: राजकुमारी बर्मन की शादी रामलाल बर्मन से हुई थी लेकिन करीब आठ साल पहले वह अपने पति और बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी थी। यहां उन्होंने अपना मकान भी बना लिया था। करीब एक साल पहले एक सड़क हादसे में रामलाल बर्मन की मौत हो गई जिसके बाद राजकुमारी अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी। शुक्रवार को सूरज बृजवासी राजकुमारी के घर आया था। उस समय महिला के बच्चे स्कूल गए हुए थे। जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी मां का शव खाट पर पड़ा हुआ था और गले में गमछा बंधा हुआ था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया और फिर पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस जांच और आरोपी की तलाश
Devar killed Bhabhi in Bilaspur: हत्या के बाद सूरज ने अपने एक दोस्त को भी कॉल किया था और बताया कि वह आखिरी बार बात कर रहा है इसके बाद उसका फोन हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। दोस्त ने जब इस पर जोर देकर सवाल किया तो सूरज ने कॉल काट दिया। बाद में जब दोस्त ने फोन मिलाने की कोशिश की तो उसका फोन बंद आ रहा था। पुलिस ने संदेही सूरज बृजवासी के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि यह हत्या किन कारणों से की गई इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

Facebook



