CG DGP Emergency Meeting: सुबह-सुबह डीजीपी ने बुलाई अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक! इस मामले को लेकर अब मुस्तैद होगी छत्तीसगढ़ पुलिस

CG DGP Emergency Meeting :सुबह-सुबह सभी रेंज के आइजी को पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिले कि दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए - डीजीपी बैठक लेगे। हालांकि यह बैठक पहले से तय नहीं थी

CG DGP Emergency Meeting: सुबह-सुबह डीजीपी ने बुलाई अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक! इस मामले को लेकर अब मुस्तैद होगी छत्तीसगढ़ पुलिस

CG DGP Emergency Meeting

Modified Date: August 17, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: August 17, 2025 7:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सात महीने में 120 मामले में  122 लोग घायल 
  • नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • चाकूबाजी पर रोक लगाने पर चर्चा 

रायपुर: CG DGP Emergency Meeting, रायपुर कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन जब पुलिस अधिकारी आराम के मूड में थे, तब पुलिस मुखिया (डीजीपी) अरुण देव गौतम के एक संदेश ने सबकी नींद उड़ा दी। सुबह-सुबह सभी रेंज के आइजी को पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिले कि दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए – डीजीपी बैठक लेगे। हालांकि यह बैठक पहले से तय नहीं थी, लेकिन प्रदेश में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को देखते हुए इसे जरूरी समझा गया।

सात महीने में 120 मामले में  122 लोग घायल

पुराना PHQ के इंटेलिजेंस विंग के दोपहर 12 बजे से शुरू हुई यह बैठक – करीब तीन घंटे चली… बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार भी मौजूद रहे डीजीपी ने सभी रेंज आईजी से कहा किं चाकूबाजी पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने सुझाव भी मांगे और अधिकारियों से स्पष्ट निर्देशों के साथ कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। प्रदेश में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं। रायपुर और बिलासपुर रेंज सबसे ज्यादा की प्रभावित है, जहां सात महीने में 120 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सात महीने में 122 लोग घायल हुए हैं।

read more: NTPC Share Price: एक्सपर्ट की नजर में चमका ये सरकारी स्टॉक! रेटिंग में बदलाव, टारगेट प्राइस में तेजी

 ⁠

नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

CG DGP Emergency Meeting , किराना दुकानों, जनरल स्टोर और आनलाइन प्लेटफार्म से आसानी से चाकू खरीदे जा रहे हैं। इस मामले में हाई कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए डीजीपी, बिलासपुर एसपी, रेंज आइजी, गृह सचिव और मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा तलब किया है।जिसकी अगली सुनवाई 25 अगस्त को होनी है। बैठक में डीजीपी और एडीजी ने पुलिस की सार्वजनिक उपस्थिति बढ़ाने, बिना परमिट वाहन और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

चाकूबाजी पर रोक लगाने पर चर्चा

CG DGP Emergency Meeting, साथ ही, यह भी कहा गया कि जिले के DSP स्तर के अधिकारी भी फील्ड में निकलें और जनता के बीच पुलिस की मजबूत मौजूदगी सुनिश्चित करें। क्राइम का ग्राफ कम करने पर आइजी साहबों से विचार विमर्श भी किया और उनसे मशवरा भी लिया। चाकूबाजी पर रोक किस तरह लगाई जा सकती है, इस पर भी चर्चा भी की। छुट्टी के दिन यह बैठक पुलिस की गंभीरता और सक्रियता का संकेत मानी जा रही है।

फिलहाल अब इस बैठक का मैदानी इलाको में तैनात पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों पर कितना पड़ता है वो अगले कुछ महीने का आने वाला क्राइम ग्राफ से जाहिर हो जायेगा।

read more:  Election Commission Press Conference: ‘वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल संविधान का अपमान…’, राहुल गांधी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com