Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Dhan Token Online CG: किसानों के हित में साय सरकार का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे 'टोकन तुंहर हाथ' से ले सकेंगे टोकन / Image: IBC24 Customized
रायपुर: Dhan Token Online CG खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत राजनांदगांव जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों में उत्साह है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य तथा कृषक उन्नति योजना के प्रावधानों के अनुसार 3100 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य भुगतान तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल की सीमा तक धान खरीदी की जा रही है। लेकिन इस बीच सरकार ने टोकन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने टोकन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है और अब किसान 24 घंटे “तुहर टोकन” ऐप से टोकन कटवा सकेंगे।
Dhan Token Online CG मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने टोकन सिस्टम में बदलाव करते हुए समय की बाध्यता खत्म कर दी है। यानि अब किसान 24 घंटे में कभी भी टोकन ले सकेंगे। इसके साथ ही 20 दिनों तक के लिए टोकन ले सकेंगे। बता दें कि इससे पहले किसानों को रविवार से शुक्रवार तक सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक टोकन प्राप्त करने की सुविधा थी, लेकिन अब ये बाध्यता खत्म कर दी गई है।
ज्ञात हो कि किसानों की सुविधा के लिए टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन जारी किए जा रहे हैं, जिससे किसानों के समय की बचत हो रही है और उन्हें खरीदी केंद्रों में सुविधाजनक रूप से प्रवेश मिल रहा है। इसके साथ ही उपार्जित धान का उठाव भी किया जा रहा है। धान खरीदी की व्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था के चलते जिले के किसानों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
दूसरी ओर प्रशासन ने सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं एवं चेक पोस्टों पर चौकसी को और मजबूत करते हुए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके तहत संदिग्ध वाहनों, परिवहन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पारदर्शी एवं निष्पक्ष धान खरीदी नीति के तहत अब तक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कुल 85 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 11298.10 क्विंटल अवैध धान एवं 36 चार पहिया वाहन व 10 दोपहिया कुल 46 वाहनों को जब्त किया गया है, जो कि प्रशासन की सतत निगरानी तथा संयुक्त दलों की सक्रियता का परिणाम है।