राजधानी में फैली गंदगी! महापौर के आश्वासन से बाद भी नहीं हटे सफाई कर्मचारी, धरना जारी

raipur me safai karmchariyo ka dharna : सफाई कर्मियों की मांग है कि मनमानी करने वाले सुपरवाइजर को नगर निगम बर्खास्त करे। और इसका लिखित में आदेश जारी करें, वेतन वृद्धि को लेकर भी लिखित में आदेश जारी करें।

राजधानी में फैली गंदगी! महापौर के आश्वासन से बाद भी नहीं हटे सफाई कर्मचारी, धरना जारी

raipur me safai karmchariyo ka dharna

Modified Date: May 22, 2024 / 03:04 pm IST
Published Date: May 22, 2024 2:54 pm IST

raipur me safai karmchariyo ka dharna: रायपुर। राजधानी रायपुर में आज दूसरे दिन भी सफाई कर्मियों का धरना जारी है। सफाई कर्मचारी आज भी बड़ी संख्या में धरना दे रहे हैं। वे आज भी कचरा गाड़ी लेकर नहीं गए। उनकी मांग हैं कि उनके स्टॉफ के साथ हुई बदसलूकी के लिए संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई हो, धरने के माध्यम से उन्होंने वेतन बढ़ाने की मांग भी की है।

सफाई कर्मियों का आरोप हैं कि पुराने स्टॉफ के साथ बदसलूकी कर उन्हें निकाल दिया जाता है और नए लोगों को कम सैलरी देकर रखा जाता हैं। उनकी तनख्वाह भी काफी समय से नहीं बढ़ी हैं। वे चाहते हैं कि उनकी ये मांगे भी जल्द से जल्द पूरी हो, अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे अनिश्चितकालीन तक धरना देने को बाध्य होंगे।

read more: Petrol-Diesel GST Rate: “GST के दायरे में आ जाएगा पेट्रोल-डीजल!”.. पढ़े, मोदी अपनी तीसरी पारी में कैसे तैयार करेंगे 2029 के लिए जमीन..

 ⁠

raipur me safai karmchariyo ka dharna इधर सफाई कर्मियों के धरने से राजधानी में कचरे का अंबार लगा हुआ हैं। सफाई कर्मियों के धरने के बाद आज महापौर एजाज ढेबर ने उनसे चर्चा की और आश्वासन भी दिया। लेकिन महापौर से चर्चा के बाद भी धरने से सफाई कर्मी नहीं हटे। उनका कहना है कि जब तक लिखित में आदेश नहीं होगा, तब तक नहीं मानेंगे।

सफाई कर्मियों की मांग है कि मनमानी करने वाले सुपरवाइजर को नगर निगम बर्खास्त करे। और इसका लिखित में आदेश जारी करें, वेतन वृद्धि को लेकर भी लिखित में आदेश जारी करें।

read more: MP New Acting Chief Justice: कौन होंगे मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस? केंद्रीय विधि मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना 

स्थानीय लोगों पर मारपीट का आरोप

बता दें कि कर्मचारियों ने काम के दौरान आम लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की ईमानदारी से काम करने पर भी हमारे साथ बदतमीजी की गई हैं। कचरा उठाते वक्त लेट होने पर मारने लगते हैं। वहीं इस दौरान एक कर्मचारी से बातचीत करने पर उन्होंने बताया की हमारे बात की कोई सुनवाई नहीं होती हैं। हमारे साथ न्याय हो और इस मामले पर कार्यवाई की जाए। मारपीट करने वालों को इसकी सजा मिले। कर्मचारियों का कहना है कि रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक व्यक्ति ने एक सफाई कर्मचारी से मारपीट कर गाली गलौच की है। जिसके चलते ये कर्मचारी मंगलवार से दलदल सिवनी के पास धरना दे रहे हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com