Raipur News: रायपुर में डॉ. रमन सिंह ने किया विमतारा भवन का उद्घाटन, कार्यक्रम में रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों के सभी लाभार्थियों का सम्मान

Vimtara Bhawan inaugurated in Raipur: रायपुर शांति नगर के मधुपिल्ले चौक पर बने विमतारा भवन को विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन ने बनवाया है। यह भवन शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के लिए एक डेडीकेटेड केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।

Raipur News: रायपुर में डॉ. रमन सिंह ने किया विमतारा भवन का उद्घाटन, कार्यक्रम में रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों के सभी लाभार्थियों का सम्मान

Vimtara Bhawan inaugurated in Raipur,

Modified Date: August 1, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: August 1, 2025 11:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन ने बनवाया विमतारा भवन
  • अतिथियों ने जाहिर की रीयल ग्रुप की जनसेवा को लेकर खुशी 

रायपुर: Vimtara Bhawan inaugurated in Raipur, राजधानी रायपुर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विमतारा भवन का उद्घाटन किया। रायपुर शांति नगर के मधुपिल्ले चौक पर बने विमतारा भवन को विमलादेवी ताराचंद फाउंडेशन ने बनवाया है। यह भवन शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के लिए एक डेडीकेटेड केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।

विमतारा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में रियल ग्रुप द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पों के सभी लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रकल्पों में रियल ग्रुप के रियल स्किल एकेडमी, चितवन वृद्धाश्रम, रियल नर्सिंग स्कॉलरशिप और वृन्दावन लाइब्रेरी के लाभार्थी शामिल रहे। विमतारा भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में रियल ग्रुप की तरफ से की जा रही सामाजिक सेवा और पहल को लेकर एक वीडियो भी दिखाया गया। सामाजिक क्षेत्र में काम किए जा रहे इन कार्यों के देखकर मौजूद लोग भावुक हो गए।

अतिथियों ने जाहिर की रीयल ग्रुप की जनसेवा को लेकर खुशी

Vimtara Bhawan Raipur, विमतारा के उद्घाटन समारोह में रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर दक्षिण से विधायक सुनील सोनी और नगर की महापौर मीनल चौबे, CSIDC के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने रीयल ग्रुप की जनसेवा को लेकर खुशी जाहिर की।

 ⁠

read more: MCB News: इस नगर निगम के मेयर को आया अटैक, अस्पताल देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 

read more: Pune tension: आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुणे में तनाव, मस्जिद और बेकरी दुकान में तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com