Dr Surendra Dubey Funeral Video: दिवंगत कवि डॉ सुरेंद्र दुबे की अंतिम यात्रा शुरू.. कुमार विश्वास, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और ओपी चौधरी भी शामिल
उनके अंतिम संकर में शामिल होने मशहूर कवि कुमार विश्वास रायपुर पहुंचे हुए है। उनके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्तमंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता, समाजसेवी, पत्रकार और कलाकार मौजूद है।
Dr Surendra Dubey Funeral Video: रायपुर: छत्तीसगढ़ ख्याति प्राप्त कवि, पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित डॉ सुरेंद्र दुबे का कल मेकाहारा अस्पताल में निधन हो गया था। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल दाखिल कराया गया था।
Dr Surendra Dubey Funeral Video: आज डॉ सुरेंद्र का अंतिम संस्कार रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जाना है लिहाजा उनकी आखिरी यात्रा शुरू हो गई है। उनके अंतिम संकर में शामिल होने मशहूर कवि कुमार विश्वास रायपुर पहुंचे हुए है। उनके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्तमंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता, समाजसेवी, पत्रकार और कलाकार मौजूद है।
Raipur, Chhattisgarh: On the demise of Padma Shri Surendra Dubey, poet Kumar Vishwas says, “We are all deeply saddened by this loss. Just two days ago I spoke to his son Ashutosh, who said Surendra was stable and expected to return home in a few days…” pic.twitter.com/HFOFumPT3s
— IANS (@ians_india) June 27, 2025

Facebook



