DSP Kalpana Verma Chats Viral: DSP कल्पना वर्मा केस में बड़ा खुलासा! कारोबारी के साथ शेयर किया था ये गुप्त बात, सोशल मीडिया चैट्स वायरल होने से मचा बवाल

DSP Kalpana Verma Chats Viral: DSP कल्पना वर्मा केस में बड़ा खुलासा! कारोबारी के साथ शेयर किया था ये गुप्त बात, सोशल मीडिया चैट्स वायरल होने से मचा बवाल

  • Reported By: Suman Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 07:40 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 07:42 PM IST

DSP Kalpana Verma Chats Viral/Image Source: Kalpana Verma

HIGHLIGHTS
  • DSP कल्पना वर्मा मामला
  • सोशल मीडिया पर वायरल चैट्स
  • केस में जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी

रायपुर: DSP Kalpana Verma Chats Viral: चर्चित डीएसपी कल्पना वर्मा मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। एक कारोबारी के साथ नक्सल ऑपरेशन से जुड़े संवेदनशील इनपुट साझा किए जाने के मामले में सोशल मीडिया पर कथित चैट्स वायरल होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

नक्सल ऑपरेशन के इनपुट कारोबारी तक पहुंचे? (DSP Kalpana Verma Latest News)

DSP Kalpana Verma Chats Viral: जानकारी के अनुसार वायरल चैट्स में नक्सल विरोधी अभियानों से संबंधित गोपनीय जानकारियां साझा किए जाने का दावा किया जा रहा है।। कारोबारी के साथ नक्सल ऑपरेशन से जुड़े संवेदनशील इनपुट साझा किए जाने का आरोप भी जांच के दायरे में है। इस संबंध में कथित चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिन्हें लेकर प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। मामले की जांच के बाद अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है।

पहले भी सुर्ख़ियों रही है कल्पना वर्मा  (DSP Kalpana Verma Naxal operation leak)

DSP Kalpana Verma Chats Viral: बता दें कि पहले भी कल्पना वर्मा सुर्खियों में रही है और वर्ष 2021 में डीएसपी कल्पना वर्मा महासमुंद में पदस्थ थीं। इसी दौरान एक म्यूचुअल फ्रेंड के माध्यम से उनकी पहचान कारोबारी दीपक टंडन से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जो आगे चलकर निजी संबंधों में तब्दील हो गया। सूत्रों के अनुसार दोनों के साथ घूमने-फिरने और शॉर्ट टूर पर जाने की बातें भी सामने आई हैं। मामले को लेकर दीपक टंडन ने अक्टूबर माह में रायपुर के खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि डीएसपी कल्पना वर्मा और उनके परिजनों ने उनसे नकद राशि, गाड़ी और ज्वेलरी ली, लेकिन बाद में उसे वापस नहीं किया गया। शुरुआती दौर में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हुए जिसके बाद दीपक टंडन ने मीडिया के सामने आकर पूरे मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें

डीएसपी कल्पना वर्मा मामले में "वायरल चैट्स" का क्या दावा है?

A1: वायरल चैट्स में कारोबारी के साथ नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा किए जाने का दावा किया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।

डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन का "क्या संबंध" बताया जा रहा है?

A2: दोनों की पहचान 2021 में हुई थी, जिसके बाद उनके बीच बातचीत, मुलाकातें और निजी संबंध होने की बातें सामने आई हैं।

डीएसपी कल्पना वर्मा केस में "जांच रिपोर्ट" किसे सौंपी गई है?

A3: प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है।