CM Bhupesh On ED: 17 नवंबर तक होगी ED की कार्रवाई और गिरफ्तारी, भूपेश बघेल ने कहा ईडी के सहारे चुनाव लड़ रही BJP

CM Bhupesh On ED: CM भूपेश बघेल ने कहा है कि BJP छत्तीसगढ़ में ED के सहारे चुनाव लड़ रही है, ED कार्रवाई की स्क्रिप्ट तैयार कर रही हैं, 17 नवंबर तक कार्रवाई और गिरफ्तारी होगी। मैंने पहले ही इसे लेकर आशंका जताई थी।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2023 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 9, 2023 / 01:44 PM IST

Rajnandgaon Lok Sabha Chunav Result 2024

CM Bhupesh On ED: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ED की कार्रवाई पर CM भूपेश बघेल ने कहा है कि BJP छत्तीसगढ़ में ED के सहारे चुनाव लड़ रही है, ED कार्रवाई की स्क्रिप्ट तैयार कर रही हैं, 17 नवंबर तक कार्रवाई और गिरफ्तारी होगी। मैंने पहले ही इसे लेकर आशंका जताई थी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बालोद समेत जामुल में आईटी का सर्च ऑपरेशन जारी है। देव माइनिंग कंपनी, ढिंघानी फायर वर्क्स, हुकमचंद एंड हिम्मतचंद गहलोत फायर वर्क्स के संचालकों समेत पार्टनरों के घर, ऑफिस समेत गोदामों पर एक साथ आईटी की टीमों ने दबिश दी है। करीब एक सौ आईटी के अधिकारी, जिसमे कलकत्ता की टीम समेत 40 सशस्त्र सीआरपीएफ जवान शामिल हैं।

read more: MP Assembly Election 2023 : राजधानी में आयोजित हुई केंद्रीय वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, MP के विकास की ग्रोथ को लेकर कही ये बातें.. 

सोम डिस्टलरी के सर्च ऑपरेशन से जुड़े हैं तार

कहा जा रहा है कि भोपाल में सोम डिस्टलरी के सर्च ऑपरेशन से छग में चल रहे सर्च के तार जुड़े हैं। रायपुर में दो निवास, भिलाई में दो निवास समेत सभी व्यवसायिक परिसरों में आईटी की टीमों ने दी है। बोगस खर्चे दिखाकर करोड़ों रुपयों के कर चोरी मिलने पर सर्च की कार्यवाही हुई है। सर्च के पहले दिन सोने चांदी समेत केश बरामद नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि कल से जब्ती की कार्यवाही शुरू होगी।

read more: Priyanka Gandhi In Chitrakoot: “बिना रोक-टोक के तो बच्चा भी बिगड़ जाता है, तो आप नेताओं को क्यों नहीं टोकते”, प्रियंका ने जनता से पूछा बड़ा सवाल 

पूरा सर्च ऑपरेशन आईटी के इन्वेस्टिगेशन विंग से गगन गिरी गोस्वामी एवं नवल जैन नामक अधिकारी की निगरानी में चल रहा है। इस पूरे ऑपरेशन की कमान अतिरिक्त निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) ऋतुपर्ण नामदेव के मार्गदर्शन में चल रहा है। जिसकी सतत निगरानी प्रमुख निदेशक (इन्वेस्टिगेशन विंग एमपी, सीजी) सुनील कुमार सिंह कर रहे है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कार्यवाही दो दिन और चलने की संभावना है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत