ED Raids Today: अब ‘मोदी’ आए ED के राडार में, बिस्तर से उठने से पहले अफसरों ने दी दबिश, भाजपा में मचा हड़कंप
अब 'मोदी' आए ED के राडार में, बिस्तर से उठने से पहले अफसरों ने दी दबिश, भाजपा में मचा हड़कंप! ED Raids at Modi's House
रायपुर: ED Raids at Modi’s House छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। दूसरी ओर प्रदेश में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने इस बार कई भाजपा नेताओं के घरों पर दबिश दी है।
ED Raids at Modi’s House मिली जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने आज सुबह रायपुर के तिल्दा नेवरा, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग समेत बिलासपुर सहित कई शहरों में दबिश दी है। बताया गया कि कोरबा में भाजपा नेता और राइस मिलर गोपाल मोदी और उसके भाई के घर पहुंचने के खबर है।
बताया जा रहा है कि सुबह दो अलग-अलग गाड़ियों से राजेश अग्रवाल के ठिकाने पर ED के अधिकारी पहुंचे। इस टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल है। तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश की खबर है। राजनांदगांव जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल के ठिकानों पर भी ईडी की दबिश है।
वहीं, कोरबा में भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी के यहां भी ईडी ने दबिश दी है। भाजपा नेता के घर लगभग दो गाड़ी में ईडी के अधिकारी पहुंचे हुए हैं और दरवाजा बंद कर जांच कर रहे हैं। इससे पहले भाई दिनेश मोदी के यहां ज़मीन से जुड़े मामले की जांच हुई थी। बात करें गोपाल मोदी की तो इनका राइस मिल और चावल ट्रांसपोर्ट का कारोबार है, जहां ईडी ने दबिश दी है।

Facebook



