Big Gift For Dani Girls School Students: दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को मिली बड़ी सौगात, शिक्षा मंत्री ने दिया युवा जयंती का उपहार
Big Gift For Dani Girls School Students: दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को मिली बड़ी सौगात, शिक्षा मंत्री ने दिया युवा जयंती का उपहार
Big Gift For Dani Girls School Students
Big Gift For Dani Girls School Students: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं को बड़ी सौगात मिली है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं को युवा जयंती का उपहार दिया है। बता दें कि बूढ़ा तालाब मार्ग पर बने गेट का ताला खोल दिया गया है।
Read More: Ram Mandir Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने पीछे नहीं हट रहा रामलला का ननिहाल, सुगंधित चावल के बाद अब भेजा जा रहा ये चीज
मांग पूरी होने पर छात्राओं को बड़ी राहत मिली है। शिक्षा मंत्री से मिले इस उपहार के छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण के चलते मार्ग पर बने गेट पर ताला लगाया गया था, जिससे छात्राओं को काफी दिक्कते होती थी। छात्राओं ने ये मांग रखी थी की बूढ़ा तालाब मार्ग पर बने गेट का ताला खोला जाए ताकि सिकूल आने-जाने में हो रही दिक्कतों से छुकारा मिले। वहीं, अब शिक्षा मंत्री ने छात्राओं की मांग पूरी करते हुए उन्हें युवा जयंती का बड़ा उपहार दिया है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



