चुनावी डगर..SC वोटर पर नजर! वोटर्स की जाति और धर्म के हिसाब से साधे जा रहे चुनावी समी​करण

SC voter in Chhattisgarh: चुनावी जंग में जनता के बीच जाने से पहले कांग्रेस और भाजपा हर वर्ग, हर क्षेत्र को साधकर, उसका प्रभाव देखकर अपनी सियासी बिसात बिछाने लगे हैं।

चुनावी डगर..SC वोटर पर नजर! वोटर्स की जाति और धर्म के हिसाब से साधे जा रहे चुनावी समी​करण

SC voter in Chhattisgarh

Modified Date: August 1, 2023 / 11:44 pm IST
Published Date: August 1, 2023 11:44 pm IST

SC voter in Chhattisgarh: रायपुर। ‘जाति न पूछो साधु की…’ लेकिन जब बात सियासत की हो…तो लाख दल इंकार कर लें पर बात घूम-फिरकर जात-पात पर ही आ जाती है… छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा और फिर अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए सियासी जमीन तैयार की जा रही है…वोटर्स को जाति और धर्म के समीकरणों के हिसाब से साधने, उनका हितैषी बनने की होड़ साफ नजर आने लगी है…भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही आजकल अनुसूचित जाति के करीबी बढ़ाने में जुटे हैं….राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार हुई भाजपा SC मोर्चा की बैठक, इसी कवायद की कड़ी दिखती है…कितनी कारगर रहेगी ये कवायद, इस पर करेंगे खुलकर बहस…पहले देखते हैं एक रिपोर्ट…

read more:  ‘माना कि चुनाव है- जुबान क्यों बेलगाम है?’ PM मोदी को लेकर कांग्रेस नेता ने की अमर्यादित टिप्पणी 

तारीख 18 जुलाई 2023, SC युवाओं का नग्न प्रदर्शन। तारीख 1 अगस्त 2023, पहली बार छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलन। ये संयोग है..या सियासी बिसात? रायपुर में हुई भाजपा की अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के सियासी भविष्य की तस्वीर और तकदीर बदलने के संकेत भी हैं… छत्तीसगढ़ में पहली बार SC पदाधिकारियों की बैठक हो रही है। भाजपा इस बैठक के जरिए इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ-साथ अगले साल होने वाले आमचुनावों के लिए जमीन तैयार कर रही है। इसी क्रम में वो SC वोटर्स को साधना चाहती है।

 ⁠

पिछले कुछ दिनों में अनुसूचित जाति को लेकर प्रदेश में सियासी संग्राम छिड़ा है। खुद को SC वर्ग का हितैषी बताने की होड़ सी मची है। SC वोटर पर मजबूत पकड़ रखने वाले अजीत जोगी के बिना इस बार छत्तीसगढ़ में पहला विधानसभा चुनाव होगा, लिहाजा अब तक वे जिन मुद्दों को उठाते रहे हैं, उसे अपना बताकर रेस में आगे होने की कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही उनसे छिटके वोट कैच करने की फिराक में हैं। कांग्रेस का कहना है कि भूपेश बघेल की सरकार के काम के आगे भाजपा की कोई रणनीति काम नहीं करेगी।

read more:  02 अगस्त को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातक धन प्राप्ति कर हो जाएंगे मालामाल, नौकरी में मिलेगी सफलता

चुनावी जंग में जनता के बीच जाने से पहले कांग्रेस और भाजपा हर वर्ग, हर क्षेत्र को साधकर, उसका प्रभाव देखकर अपनी सियासी बिसात बिछाने लगे हैं।

-ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com