Raipur Crime News: दुल्हन को 40 बार चाकुओं से गोदने के प्रमाण, तो दूल्हे के शरीर में 30 निशान, राजधानी में डबल मर्डर केस में आई PM रिपोर्ट

double murder case in raipur: पोस्ट मार्टम के दौरान यह खुलासा हुआ है। ताजा जानकारी मिलने तक कहकशां बानो का पीएम पूरा हो गया है, वहीं मृतक असलम का पीएम जारी है। तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है।

Raipur Crime News: दुल्हन को 40 बार चाकुओं से गोदने के प्रमाण, तो दूल्हे के शरीर में 30 निशान, राजधानी में डबल मर्डर केस में आई PM रिपोर्ट
Modified Date: February 22, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: February 22, 2023 3:06 pm IST

raipur double murder case 

रायपुर। राजधानी रायपुर के बृजनगर में हुए दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक दूल्हे असलम के शरीर में 30 से 32 निशान मिले हैं। वहीं दुल्हन कहकशां बानो के शरीर में 40 बार चाकुओं से गोदने के प्रमाण मिले है। पोस्ट मार्टम के दौरान यह खुलासा हुआ है। ताजा जानकारी मिलने तक कहकशां बानो का पीएम पूरा हो गया है, वहीं मृतक असलम का पीएम जारी है। तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है।

वहीं इस डबल मर्डर केस में एफएसएल ने खुलासा करते हुए पहले बताया था कि दूल्हा और दूल्हन के बीच जमकर संघर्ष हुआ था। प्रारंभिक जांच में एफएसएल ने यह खुलासा करते हुए बताया था कि फांरेसिक टीम को मौके से महिला के बाल मिले हैं। जिसके बाद एफएसएल की टीम मर्चूरी रवाना हो गई थी। और यहां पर दोनों के शव का परीक्षण टीम कर रही है।

read more: सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा लेता था दूल्हा! रिसेप्शन से पहले कमरे में मिली दोनों की लाश

 ⁠

इसी मामले में दूल्हा दुल्हन की संदिग्ध मौत पर एसएसपी का बयान भी सामने आया उन्होंने कहा कि घरवालों ने दूल्हे को दुल्हन को चाकू मारते देखा था। हत्या करने के बाद दूल्हे के खुदकुशी की आशंका है। घटना स्थल से एक ही चाकू बरामद हुआ है। एसएसपी ने कहा कि शाम तक सब कुछ हो जाएगा क्लियर हो जाएगा।

raipur double murder case 

बता दें कि इसके पहले इस सनसनखेज हत्याकांड में सेक्स पॉवर पावर दवा के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। कहा जा रहा है कि दूल्हा सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा लेता था, मर्डर से पहले दूल्हे का बीपी बढ़ा था। तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से जांच करवाई थी। जिसके बाद डॉक्टर दिनेश साहू ने घर जाकर जांच की थी। रीडिंग में सिस्टोलिक बीपी 190 मिमी मिला था। दूल्हा असलम पेशे से मिस्त्री का काम करता था। वहीं दूल्हन कहकशां 8वीं तक की पढ़ाई की थी। दोनों की पहचान करीब चार साल पुरानी थी और पारिवारिक रजामंदी से ही दोनों का निकाह हुआ था।

read more: Jashpur news: शराबी शिक्षक की घिनौनी करतूत..! शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ करता था ऐसा काम, वीडियो वायरल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com