CG Congress Councillors Resign: निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद ने कमजोर की कांग्रेस की डोर! सात में से पांच पार्षदों ने दिया इस्तीफा

CG Congress Councillors Resign: निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद ने कमजोर की कांग्रेस की डोर! सात में से पांच पार्षदों ने दिया इस्तीफा

CG Congress Councillors Resign: निगम में नेता प्रतिपक्ष विवाद ने कमजोर की कांग्रेस की डोर! सात में से पांच पार्षदों ने दिया इस्तीफा

CG Congress Councillors Resign/ Image Maker: IBC24 File Photo

Modified Date: April 30, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: April 30, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस के सात में से पांच पार्षदों ने दिया इस्तीफा
  • संदीप साहू समेत 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा

CG Congress Councillors Resign: रायपुर। रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि, कांग्रेस के सात में से पांच पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। बताया रहा है कि, संदीप साहू समेत 5 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है।

Read more: Chhattisgarh Police Transfer-Posting: जिले के 6 थाना प्रभारियों का तबादला.. SP दफ्तर ने जारी किया 33 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर आर्डर, देखें लिस्ट

संदीप साहू के साथ रोनिका प्रकाश, दीप मनीराम साहू, रेणु जयंत साहू और जयश्री नायक के इस्तीफा देने की सूचना मिली है।  मालूम हो की संदीप साहू को हटाकर PCC अध्यक्ष ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन रायपुर निगम संदीप साहू को ही नेता प्रतिपक्ष मानता है। नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने पर साहू समाज के लोगों ने इसके खिलाफ खूब प्रदर्शन भी किया।

बता दें कि, जब चुनाव हुआ था तो जिला कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस ने मिलकर तय किया था की संदीप साहू ही नेता प्रतिपक्ष होंगे। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक निर्णय लिया गया, जिसमें प्रदेश प्रभारी के साथ बहुत लोगों की सहमति रही की संदीप साहू को हटाकर आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाए। जब से ये जानकारी सामने आयी साहू समाज के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ।


लेखक के बारे में