रायपुर के होटल से हिरासत में ली गई विदेशी युवती, देह व्यापार और पार्टियों में एस्कॉर्टिंग सर्विस की जांच कर रही पुलिस

Foreign girl detained from Raipur hotel: सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई दूसरी युवती भी उज़्बेकिस्तान की नागरिक है। पुलिस अब इन दोनों विदेशी महिलाओं और लोक अभियोजक से गहन पूछताछ करेगी।

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 06:11 PM IST

Foreign girl detained from Raipur hotel, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • उज़्बेकिस्तान की एक महिला और लोक अभियोजक को रिमांड
  • देह व्यापार और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में एस्कॉर्टिंग सर्विस से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल
  • रायपुर के VIP रोड पर एक कार में सवार विदेशी युवती ने मारी थी टक्कर

रायपुर: Foreign girl detained from Raipur hotel, VIP रोड पर हुए चर्चित सड़क हादसे में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में शामिल उज़्बेकिस्तान की एक महिला और लोक अभियोजक को रिमांड पर ले लिया गया है। इसके अलावा, रायपुर की एक होटल से एक और विदेशी युवती को हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई दूसरी युवती भी उज़्बेकिस्तान की नागरिक है। पुलिस अब इन दोनों विदेशी महिलाओं और लोक अभियोजक से गहन पूछताछ करेगी।

देह व्यापार और एस्कॉर्टिंग सर्विस की भी जांच

Foreign girl detained from Raipur hotel: , जांच एजेंसियां इस मामले को सिर्फ सड़क दुर्घटना तक सीमित नहीं रख रही हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये विदेशी युवतियां रायपुर में कब से हैं और वे किस प्रयोजन से यहां आई थीं। देह व्यापार और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में एस्कॉर्टिंग सर्विस से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

read more:  Raipur Centrel Jail News: रायपुर सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक गायकवाड़ सस्पेंड.. लेडी डॉन के पति से की थी मारपीट, दो आरक्षक भी नपे..

कैसे हुआ था हादसा?

दो दिन पहले रायपुर के VIP रोड पर एक कार में सवार विदेशी युवती और पुरुष ने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

read more: Ratan Tata Will: रतन टाटा की वसीयत में चौंकाने वाला खुलासा, मोहिनी दत्ता के लिए छोड़ गए 500 करोड़..जानें कौन है ये

read more:  नीट-पीजी 2024 : उच्चतम न्यायालय ने नये सिरे से काउंसलिंग संबंधी याचिका खारिज की

No products found.

Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API